भाजपा राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त

पूर्व सीएम ने कहा कि लोगों में दहशत का माहौल है और सरकार पूरी तरह से फेल है।

रोहतक : सांपला व कलानौर में हुई लूट पीडित व्यापारियों से मिलने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पहुंचे और इस दौरान उन्होंने डीजीपी को फोन कर कानून व्यवस्था दुरस्त करने को कहा। पूर्व सीएम ने कहा कि लोगों में दहशत का माहौल है और सरकार पूरी तरह से फेल है। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। साथ ही उन्होंने रोहतक में होर्डिग विवाद को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कार्यकत्र्ताओं को सयंम बनाए रखना चाहिए और इस तरह का व्यवहार करना ठीक नहीं है। बुधवार को पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा दोपहर पहले सांपला पहुंचे और बाद में वह कलानौर धरने पर बैठे व्यापारियों के बीच पहुंचे।

हुड्डा ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वह पूरी तरह उनके साथ है। इस दौरान उन्होंने पुलिस महानिदेशक को फोन किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में एक तरह से जंगलराज कायम हो गया है और सरकार आंख मूंदे बैठी है। रात की तो बात दूर आज लोग दिन में भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। पहले रेप के मामलो में हरियाणा को नंबर वन पहुंचाया और अब लूट व फिरौती के मामलो से हर वर्ग सहमा हुआ है। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो राजा अपनी प्रजा की सुरक्षा नहीं कर सकता है उसे सता में रहने का कोई हक नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान बदमाशों के लिए हरियाणा में कोई जगह नहीं थी, जोकि आज उनकी शरणस्थली बनी हुई है। उस वक्त कानून व्यवस्था इतनी कडी थी कि बदमाश अपराध करने से पहले कई बार सोचता था। कुछ बदमाशों को तो पुलिस ने निपटा दिया था और बाकी बचे बदमाश हरियाणा से पलायन कर गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जेलो से भी आज फिरौतियां मांगी जा रही है। साथ ही उन्होंने रोहतक जिला कांग्रेस कार्यालय पर चल रहे होर्डिग विवाद को लेकर भी कार्यकत्र्ताओं को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी है और किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है।

सरकार द्वारा अधिकारियों को लेकर जारी किए गए सर्कुलर पर भी हुड्डा ने टिप्पणी की और कहा कि इस तरह से सर्कुलर पर हंसी आती है कि चार साल के बाद सरकार की आंख खुली है। पूर्व राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा ने बदमाशों से भिडने वाले व्यापारी के 13 वर्षीय बेटे केशव खुराना को सम्मानित करने को कहा। पूर्व सांसद ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके साथ है और केशव ने जो बहादुरी दिखाई है, वह एक मिशाल है। इस अवसर पर मेयर रेणु डाबला, कलानौर की विधायक शंकुतला खटक, पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा, बंटी बतरा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।