चंडीगढ़ : आपराधिक मामलों का सामना कर रहे अथवा आपराधिक मामलों में दोषी उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना नहीं किए जाने को लेकर भाजपा हरियाणा के विधि विभाग ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसकी अनुपालना कराने के निर्देश देने की मांग की है, ताकि आम जनता को अपने उम्मीदवारों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिकारी को लिखे पत्र में भाजपा हरियाणा के विधि विभाग द्वारा लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि 10 अक्तूबर 2018 को राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए थे कि सभी उम्मीदवारों को उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले, उनकी वर्तमान स्थिति तथा दोषी सिद्ध होने जैसी जानकारी को प्रिंट-इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाना होगा, ताकि मतदाता सही उम्मीदवार को चुनने का निर्णय ले सके।
इस प्रक्रिया में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि नामांकन वापस लेने की तिथि के बाद तीन बार आपराधिक मामलों की जानकारी उम्मीदवार को अनिवार्य तौर पर प्रकाशित करवानी होगी। भाजपा के विधि विभाग के संयोजक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जसबीर राठी ने बताया कि 26 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बावजूद अब तक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे उम्मीदवारों ने इस दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया है, जोकि चुनाव आयोग के निर्देशों की उल्लंघना है। उन्होंने मतदान से दो दिन पहले तक इन उम्मीदवारों द्वारा ऐसी जानकारी प्रकाशित करने के लिए संज्ञान लेने तथा लोकसभा चुनाव अधिकारी के माध्यम से इसकी अनुपालना कराने की मांग रखी है।
(आहूजा)