भाजपा ने बेरोजगारों से किए झूठे वायदे: चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा ने बेरोजगारों से किए झूठे वायदे: चौटाला

NULL

पानीपत, सनौली, बकोली: सनौली में आज देश व प्रदेश में भाजपा सरकार से किसान, मजदूर, व्यापारी सभी वर्ग परेशान हैं। सरकार ने चुनावों से पहले किए सभी वायदे झूठे साबित हुए हैं। एक भी वायदा पूरा नहीं कर सकी हैं। इनैलो पार्टी ही अपने किए वायदों पर खरी उतरती है वो ही पूरे करेंगे। आने वाले समय में जब प्रदेश में इनैलो पार्टी की सरकार आएगी तो जनता के कर्ज माफ करेगी। पहले भी इनैलो सरकार ने किए हैं। यह बाते गढ़ी भलौर में इनैलो नेता व विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने जन जागरण अभियान के तहत जनता को संबोधित करते हुए कहे। इससे पहले गांव में पहुंचने पर लोगों ने उनका फुलमालाओं एवं पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान चौटाला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान देश में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था मगर सरकार ने अपना कोई भी वायदा पूरा नहीं किया है। देश व प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है और किसान, व्यापारी, मजदूर सभी वर्ग परेशान है।

इन से मुकाबला करने के लिए इनैलो पार्टी प्रदेश व देश में जन जागरण अभियान चलाकर जनता को जागरूक कर रही हैं। भाजपा सरकार ने बेरोजगारों के लिए अनेक वायदे किए जैसे बेरोजगारी भत्ता 9 हजार देगी मगर आज तक कुछ भी नहीं किया। जो सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ वायदा खिलाफी की है और भाजपा ने किसानों के साथ भी अनेक वायदे किए मगर अब जीएसटी आदि लगाकर उन पर भी बोझ डाल दिया है। किसानों को ट्रैक्टर बीज, खाद पर भी टैक्स लगाया जा रहा है। भाजपा सरकार ने एसवाईएल नहर का पानी देने का वायदा किया था। अब देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने पर भी नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा इसका निर्माण नहीं कराया जा रहा है बल्कि इसमें अड़चन कर रही है इसमें राजनीति कर रही है।

वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में विदेशों से कालाधन लाने का वायदा करते हुए सभी के खातों में पैसे भेजने की बात कही थी वो धन आज तक नहीं लाया गया। किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग लागू करने और बेरोजगारों को रोजगार व नौकरियां देने के वायदे किए थे एक भी वायदे पर भाजपा सरकार खरी नहीं उतरी हैं। वही जबकि इनैलो सरकार नहर में पानी लाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर इनैलो प्रदेश अध्यक्ष अशोक आरोड़ा, पूर्व विधानसभा स्पीकार सतबीर कादियान, सुरेद्र घौला, सुरेश, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीन अत्रेय, केसी बांगड़ा, ब्राहमाल रावल, रिशीपाल रावल, लेखराज खट्टर, देवेन्द्र कादियान, प्रवीन कुमार, बिजेन्द्र करंहस, पे्रमलता छौक्कर, सुमन मच्छरौली, कुलदीप राठी, दयानंद, इकराम आदि अनेक मौजूद रहे।

(राकेश कुमार, अली मेहर, बलराम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।