भाजपा विधायक ने अपने ही केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा विधायक ने अपने ही केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा

लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी में

रेवाड़ी : लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी में रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र को लेकर घमासान मच गया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा रेवाड़ी से अपनी बेटी को चुनाव लड़ाने की मंशा जाहिर करने के उपरांत रविवार को रेवाड़ी से भाजपा विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने केंद्रीय मंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए रेवाड़ी को राजनीतिक दृष्टि से कमजोर करने का भी आरोप लगाया।
सरकुलर रोड़ स्थित जिला कार्यालय में बीकानेर व धारूहेड़ा मंडल के पन्ना प्रमुख, बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं, गांवों के पंच-सरपंच व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीढ़ बताते हुए कहा कि सफलता के लिए कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है। जनप्रतिनिधी होने के नाते ईलाके के विकास करवाने में उन्होंने पूरी ईमानदारी से कार्य किया। उन्होंने मनेठी एम्स का जिक्र करते हुए कहा यह ग्राम पंचायतों, आमजन व जनप्रतिनिधियों के सामुहिक प्रयास से ही संभव हो पाया है। 
इसका श्रेय किसी एक को नहीं दिया जा सकता। आगामी विधानसभा के चुनाव को लेकर उन्होंने अपनी दावेदारी को मजबूती से रखा तथा कहा कि जनता का विश्वास मुझमें हैं, मैंने आज तक अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी व बिना भेदभाव के कार्य किया है और इस बार पिछली बार से अधिक मतों से विजयी होगें। विधायक ने सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने सभी रूके हुए कार्यों में रूचि दिखाए ताकी उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए। 
मंच संचालन निगरानी समिति के चैयरमेन रोहताश प्रधान ने किया।इस मौके पर डॉ हरिश यादव, महावीर यादव, गुरदयाल नम्बरदार, प्रो. महावीर यादव, वंदना पोपली, दीपक मंगला, विजयराव, पवन बटला, धनीराम, औमप्रकाश सैनी, चेतरामसैनी, रामनिवास सैनी, कमल शर्मा, शैलेंद्र सतीजा, विनय जेलदार,  सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
– शशि सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।