रोहतक : लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधा कृष्ण सभागार में भाजपा की हाई लेवल की बैठक होगी। बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों से लेकर चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी और यह बैठक करीब आठ घंटे चलेगी। बताया जा रहा है कि पार्टी के पदाधिकारियों सहित सरकार की पूरी कैबिनेट बैठक में मौजूद होगी। लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची को लेकर जो पैनल तैयार किया गया है, उसको भी अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
बैठक में विशेष रूप से हरियाणा प्रभारी व लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र भी शिरक्त करेंगे। प्रदेश की दस लोकसभा सीटों को लेकर भाजपा शनिवार को रणनीति को अंतिम रूप देगी। बताया जा रहा है कि भाजपा ने रोहतक, हिसार व सिरसा की सीट को लेकर विशेष रूप से फोकस किया है। भाजपा ने दस की दस सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पहले ही रणनीति शुरू कर दी है। यह भी माना जा रहा है कि छह सीटों पर नए चेहरे उतारे जाएंगे, जिसको लेकर बैठक में विचार किया जाएगा।
हालांकि प्रत्याशियों के नामों की एक सूची का पैनल पहले ही हाईकमान को भेजा जा चुका है, जिस पर शनिवार को उन प्रत्याशियों के नामो को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। खासतौर पर तो भाजपा ने रोहतक सीट को लेकर ज्यादा फोकस कर रखा है और यह प्रयास भी रहेगा कि तीन बार सांसद रहे दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के सामने मजबूत प्रत्याशी सामने उतारा जाए, इसको लेकर भी चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि भाजपा इस सीट जातिगत समीकरणों को लेकर भी मंथन कर रही है।
करीब आठ घंटे चलने वाली इस बैठक में एजेंडे के साथ पदाधिकारियों को बुलाया गया है, जहां मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री सरकार के कामकाज का लेखा जोखा रखेगे, जो लोकसभा चुनाव में जनता के सामने रखा जाएगा। साथ ही बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि लोकसभा चुनाव में कौन कौन से मुद्दे होगे और विपक्ष को किन मुद्दों पर घेरा जाए। बैठक में हरियाणा प्रभारी अनिल जैन, लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला व मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट शिरक्त करेगी।
(मनमोहन कथूरिया)