भाजपा ने शाह के दौरे को बनाया सरकारी कार्यक्रम: चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा ने शाह के दौरे को बनाया सरकारी कार्यक्रम: चौटाला

NULL

झज्जर: विस में प्रतिपक्ष के नेता अभय चौटाला ने भाजपा व कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा जहां अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह के दौरे को सरकारी कार्यक्रम बना रही है वहीं पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा किसान पंचायत के बहाने अपनी खोई हुई जमीन तलाशने का प्रयास कर रहे है। चौटाला ने शुक्रवार को इनेलो के जनजागरण अभियान के तहत जिले के गांव हसनपुर,गोरिया,कबलाना,बूपनिया सहित 8 गांवों में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय रोहतक प्रवास को लेकर तंज कसते हुए चौटाला ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि भाजपा ने शाह के कार्यक्रम को पार्टी का कार्यक्रम नहीं बल्कि सरकारी कार्यक्रम बना दिया है।

इस कार्यक्रम मेंं सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाकर भाजपा सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रही है। आरएसएस के गुरू गोलवरकर की जीवनी को पाठयक्रम में शामिल करने के मुद्दे पर बोलते हुए चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार नही चला रही है बल्कि आरएसएस के एजेंडे को पूरा करने का काम कर रही है। रियल एस्टेट रेगुलेशन एक्ट पर अपनी बात जनता व मीडिया के सामने रखते हुए चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की तर्ज पर ही भाजपा भी अब प्रदेश को लूटने का काम कर रही है। लेकिन जैसे ही हरियाणा में इनेलो की सरकार बनती है तो उसके बाद भाजपा सरकार ने जो भी जनविरोधी काम किए है उन सभी की जांच कराई जाएगी। एसवाईएल मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा पंजाब व हरियाणा के सीएम को एक साथ बैठा कर कोई हल निकालने की कही गई बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभय चौटाला ने कहा कि यदि ऐसा सम्भव होता तो यह मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने की बजाय काफी समय पहले सुलझ गया होता।

उन्होंने इस मौके पर प्रदेश व केन्द्र सरकार को 25 सितम्बर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस निर्धारित अवधि में एसवाईएल मुद्दे पर कोई ठोस हल नही निकलता है तो फिर इनेलो आंदोलन के रूप में कोई बड़ा फैसला लेने को मजबूर होगी। इन जनसभाओं में जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी,युवा विंग के जिलाध्यक्ष संजय कबलाना,हलका अध्यक्ष राकेश जाखड़,बबीता पूनिया,सतबीर शास्त्री,उपेन्द्र कादयान विशेष रूप से मौजूद रहे।

(विनीत नरुला, भाटिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।