भाजपा मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश में जुटी : तंवर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश में जुटी : तंवर

डॉ. तंवर ने कहा कि पिछले पांच सालों में 12 आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्या हुई, पुलवामा हमले के

सिरसा : पाकिस्तान, सेना, आतंकवाद, जातिवाद, धर्म, क्षेत्र आदि मुद्दे उछालना एवं जुमलों पर आधारित राजनीति करने के माहिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चायवाले से चौकीदार का अवतार धारण करने के अलावा अपने पांच साल के कार्यकाल में कुछ नही किया है। ये बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 से 2019 तक देशहित में कोई काम नही किया है और इसीलिए अब चायवाले से चौकीदार के किरदार में आ गए हैं ताकि लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाया जा सके और भाजपा के 2014 के घोषणा पत्र में किए गए वायदों को जनता भूल जाए।

उन्होने कहा कि हो सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी एक-आध दिन में बेलदार का भी अवतार धारण कर लें क्योकि उनकी हार तो पक्की है। उन्होने कहा कि देश का हर नागरिक भाजपा के 15 लाख, अच्छे दिन आएगें जैसे जुमलों व मोदी सरकार की विफलताओं को जानता है। डॉ.तंवर ने प्रधानमंत्री के अपने आपको चौकीदार की संज्ञा देने पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर चौकीदार जाग रहा था तो पुलवामा में आतंकवादी हमला क्यों हुआ, आतंकियों के पास 350 किलो विस्फोटक कहां से आया और उन्हें ये कैसे पता चला कि सीआरपीएफ का काफिले में कौन सी गाड़ी बुलेट पूफ्र नही है?

उन्होने कहा कि अगर चौकीदार सावधान था तो पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चौकसी हजारों करोड़ो रूपये का चूना लगाकर कैसे भाग गए? इसी प्रकार जब विजय माल्या भागने से पहले संसद भवन में वित्तमंत्री अरूण जेटली से हाथ मिलाकर इजाजत ले रहा था तब क्या चौकीदार सो रहा था?

देश में हो रहा दलितों का उत्पीड़न
डॉ. तंवर ने कहा कि पिछले पांच सालों में 12 आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्या हुई, पुलवामा हमले के बाद कश्मीरी छात्रों का जो हाल हुआ वो भी सबके सामने है। उन्होने कहा कि जब देश में दलितों की हत्याएं हो रही थी और उनकी बहु-बेटियों का उत्पीडऩ हो रहा था तब देश का चौकीदार देश से बाहर सैर-सपाटे करने और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ईमरान खान को बधाई देने में व्यस्त थे। उन्होने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है क्योकि जब आरटीआई के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री के घरेलु खर्चों के बारे में पूछा जाता है तो पीएमओ की वैबसाईट का हवाला देकर जवाब टाल दिया जाता है जबकि वैबसाईट पर ऐसी कोई सूचना अपलोड नही की गई है।

उन्होने कहा कि भाजपा द्वारा स्थापित नेताओं की विश्वसनियता खत्म करने की कोशिश की जा रही है, चाहे महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या अन्य को ऐसी कौन सी गाली है जो मोदी या भाजपा के प्रवक्ताओं ने आजतक न दी हो। उन्होने कहा कि भाजपा नेताओं के लोग हमेशा ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं और उन्हे देश के विकास से कोई सरोकार नहीं है, उनके जीवन का एक ही दर्शन है, खाओ-पीओ और विदेश यात्राएं करो।

उन्होने कहा कि पाकिस्तान भाजपा का प्रचार का केन्द्र बना हुआ है और मोदी ने देश की 133 करोड़ लोगों की आबादी से खिलवाड़ करके पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ईमरान खान से अंदरखाने दोस्ती कर रखी है, तभी तो उन्हें उनके महत्वपूर्ण अवसरों पर मोदी जी बधाई संदेश देना नही भूलते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।