भाजपा को दीपेन्द्र के मुुकाबले प्रत्याशी नहीं मिल रहा : हुड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा को दीपेन्द्र के मुुकाबले प्रत्याशी नहीं मिल रहा : हुड्डा

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रविवार को डीपार्क स्थित आवास पर

रोहतक : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रविवार को डीपार्क स्थित आवास पर कांग्रेस नेताओं के साथ विचार विमर्श किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा दो मुंही बात करती है, जम्मू में महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार चलाने वाली भाजपा आखिर अब किस मुंह से कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठा रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र किसानों को कर्ज से मुक्त करने व देश की जनता के हित में है।

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा को रोहतक सीट पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा का सामना कर सकें ऐसा कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है, इसलिए भाजपा इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा करने में देरी कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस किसी के साथ भी समझौता नहीं करेगी, प्रदेश में काग्रेंस पूरी तरह से सक्षम है और दस की दस सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सैनिकों के नाम पर राजनीति कर रही है, जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

करीब साढ़े चार साल के शासन काल के दौरान भाजपा ने प्रदेश में कोई भी बड़ी परियोजना शुरु नहीं की, अब लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता को इसका जवाब देना होगा। आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के साथ जनता का जनाधार है और पार्टी किसी के साथ भी कोई गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि रोहतक सीट पर दीपेंद्र हुड्डा का मुकाबला कर सकें भाजपा के पास ऐसा कोई प्रत्याशी नहीं है, इसलिए ही भाजपा इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा करने में देरी कर रही है।

कांग्रेस प्रत्याशियों की नामों की घोषणा को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि 11 अप्रैल को चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस की बस यात्रा पूरी तरह से सफल रही है और जनता का भाजपा के प्रति गुस्सा है। प्रदेश का प्रत्येक वर्ग का रुझान कांग्रेस की तरफ बढ़ रहा है। एयर स्ट्राइक को लेकर उन्होंने कहा कि जब पुलवामा अटैक हुआ तो उस वक्त पूरा देश सरकार के साथ खड़ा था, लेकिन सरकार को सोचना चाहिए कि सैनिक किसी दल का नहीं बल्कि देश के लिए शहीद होता है।

उन्होंने कहा कि शहीदों पर राजनीति करना शहीदों का अपमान है। हुड्डा ने कहा कि आज देश की जनता भाजपा से जवाब मांग रही है कि 2014 में 15-15 लाख रुपये व किसानों से क्या वायदा किया था। भाजपा ने देश के किसानों का आज क्या हाल कर दिया, यहां तक कि प्रदेश में किसानों को सरसों की फसल का उचित मुल्य नहीं दिया जा रहा है और फसल बेचने में किसानों को दिक्कतें आ रही है। लोकसभा चुनाव लडऩे को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि उनका चुनाव लडऩे का कोई इरादा नहीं है, अगर पार्टी आदेश करेगी तो चुनाव लडेंगे।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।