लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा से मंत्री व सांसद छोड़ने लगे हैं पार्टी : दीपेन्द्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा से मंत्री व सांसद छोड़ने लगे हैं पार्टी : दीपेन्द्र

दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा के नेताओ को भी यह अहसास हो चुका है कि अब

रोहतक : कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा के नेताओ को भी यह अहसास हो चुका है कि अब भाजपा डूबता हुआ जहाज है, जिसको देखते हुए मंत्री व सांसद पार्टी छोडने लगे है। उन्होंने कहा कि दो दिन के दौरान एक केन्द्रीय मंत्री व सांसद ने भाजपा से त्याग पत्र दे दिया है।

साथ ही उन्होंने नगर निगम चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्रदेश में भाजपा व इनेलो मिलकर निगम का चुनाव लड रहे है, लेकिन फिर भी कहीं पर जीत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि रोहतक को छोडकर इनेलो कही पर भी चुनाव चिन्ह पर नहीं लड रही है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने दावा किया कि पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

सांसद ने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओ को रिमोट से चलाना चाहती है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है। सांसद ने सहकारिता मंत्री के बयान की भी कडे शब्दो में निंदा की और कहा कि अब तक चुनाव आयोग को इस संबंध में कडा संज्ञान लेना चाहिए था, अगर जरूरत पडी तो मेयर प्रत्याशी सीताराम सचदेवा द्वारा अदालत का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा।

सांसद ने कहा कि जब इनेलो के विधायक टूट कर दुष्यंत चौटाला के पाले में जा पहुंचे है तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की संख्या नहीं है। तीन साल पहले ही पूर्व सीएम हुडा ने कहा था कि इनेलो का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद शादीलाल बतरा, विधायक आंनद सिंह दांगी, शंकुतला खटक, पूर्व विधायक बीबी बतरा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।