भाजपा सरकार खो चुकी है विश्वास : दुष्यंत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा सरकार खो चुकी है विश्वास : दुष्यंत

सांसद ने कहा कि सरकार ने रोजगार, कृषि, व्यापारी, कर्मचारी सभी वर्गों के साथ धोखा किया है और

कैथल : इनैलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 5 अगस्त को देश का युवा कैथल में छात्र अधिकार रैली के माध्यम से सबसे बड़ा सम्मेलन करने जा रहा है, जिसमें छात्रों के हितों से संबंधित मुद्दे उठाए जाएंगे, जिसके लिए अनेक राजनीतिक दलों के आने के लिए संपर्क साधा जा रहा है और इनसो द्वारा आयोजित इस सम्मेलन से छात्र शक्ति एक नया इतिहास लिखने का काम करेगी। चौटाला रविवार को लोक निर्माण विश्रामगृह में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

सांसद ने कहा कि इस छात्र सम्मेलन में आंध्र प्रदेश, बंगाल, कर्नाटक, गुजरात आदि प्रदेशों से भी छात्र संगठन मंच पर आएंगे। गठबंधन को लेकर हो रही अटकलों के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा बार-बार बसपा और इनैलो गठबंधन पर की जा रही टिप्पणी या कटाक्ष करना ही हमारे गठबंधन की लोकप्रियता है जोकि इनको सहन नहीं हो रही है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी अपना विश्वास खो चुकी है। सांसद ने कहा कि सरकार ने रोजगार, कृषि, व्यापारी, कर्मचारी सभी वर्गों के साथ धोखा किया है और यह सरकार पूर्ण रूप से ठेकेदारों पर निर्भर होती जा रही है।

पुलिस भर्ती में एस.पी.ओ. के नाम पर ठेकेदार द्वारा भर्ती की गई, स्कूलों में मल्टीपर्पज वर्कर की भर्ती, रोडवेज में भी ठेकेदारों द्वारा भर्ती की जा रही है और 700 बसें गुजरात की कंपनी से खरीदी गई है। दुष्यंत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार हरियाणा को ठेकेदारों के हाथों में सौंपना चाहती है। किसानों के लागत मूल्य में मात्र 100 रुपए की वृद्धि पर किसान धन्यवाद रैली पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज किसानों की लागत 50 प्रतिशत बढ़ी है लेकिन उसमें मात्र 200 की वृद्धि करने पर यह सरकार और इसके मंत्री नाच रहे हैं जोकि किसानों के साथ भद्दा मजाक है।

उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई जो पहले 8 घंटे दी जाती थी उसमें 2 घंटे की कटौती की गई है, अब मात्र 6 घंटे बिजली किसानों को दी जा रही है, उसमें भी अनेकों कट लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ इनैलो जिलाध्यक्ष कंवरपाल करोड़ा, प्रो. रणधीर सिंह चीका, पूर्व मंत्री सुरेंद्र मदान, जाट शिक्षा समिति के पूर्व प्रधान बलवान कोटड़ा, पूर्व विधायक बूटा सिंह सीवन, धर्मपाल छौत, युवा जिलाध्यक्ष बलराज नौच, राजू ढुल पाई, जोगेंद्र कसान, बलराज नरड़, हलका प्रधान ओमप्रकाश कैरा सहित भारी संख्या में इनैलो पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।