फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि सरकार तीन वर्षाे में हर मोर्चे पर पूरी तरह से सफल साबित हुई है, प्रदेश में जंगलराज कायम है, हत्याएं, लूटपाट, बलात्कार सहित डकैती व झपटमारी की वारदातें बढ् रही है और प्रदेश सरकार इन्हें रोकने में पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हुई है और आज आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है।
श्री चौटाला आज सेक्टर-10 स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मु य रुप से इनेलो जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रिण सदस्य रूपचन्द लाम्बा, युवा इनेलो के प्रदेश महासचिव अजय भडाना, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री चौटाला आगामी 25 सितम्बर को भिवानी में भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर आयोजित स मेलन का निमंत्रण देने के लिए यहां पहुंचे थे। श्री चौटाला ने कहा कि भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल जी के जन्मदिवस पर भिवानी में विशाल स मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप सभी की भारी तादात में उपस्थित होनी चाहिए ताकि वर्तमान सरकार को पता चल सके कि इनेलो में कितना दम है। उन्होंने कहा कि इस स मेलन में पहुंचने वाली भीड़ इस बात का सबूत होगी कि भाजपा से हरियाणा वासी कितना दुखी हो चुके है।
उन्होंने कहा कि केंन्द्रीय मंत्री विरेन्द्र सिंह भाजपा में शामिल होने के बाद भी कांग्रेस के साथ है और वही पूर्व मु यमंत्री भूपेन्द्र हुडा को सीबीआई का नोटिस मिलने के बाद कार्यालय में पहुंचने की बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शरण में चले गये। कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव इनेलो स्रपुीमों ओमप्रकाश चौटाला से मिलने तिहाड जेल गये थे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस में इस वक्त भगदड मची हुई है और जनता पुन: इनेलो पार्टी को आशा भरी नजरों से देख रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जन-जन में प्रचार करके लोगों को जागरुक करें।
– राकेश देव