भाजपा सरकार कर रही पारदर्शिता के साथ काम : अश्विनी चोपड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा सरकार कर रही पारदर्शिता के साथ काम : अश्विनी चोपड़ा

NULL

पानीपत : सांसद अश्विनी चोपड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ काम कर रही हैं। जिससे आम आदमी को फायदा मिल रहा हैं। उन्होंने सांसद निधि से होने वाले सभी विकास कार्यो के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और कही पर भी कोई भ्रष्टाचार आदि की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा विकास कार्यों में लगने वाले मैटिरियल की क्वालिटी सही होनी चाहिए। इसके अलावा विकास कार्य के लिए दिया गया सारा का सारा पैसा उसी कार्य पर लगना चाहिए। सांसद अश्विनी चोपड़ा आज पानीपत नगर निगम क्षेत्र में सांसद निधि से विभिन्न स्थानों पर लगे 6 ट्यूबवैलों का उदघाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

सांसद अश्विनी चोपड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा को कैरोसिन मुक्त किया और महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन दिए। जिससे महिलाओं को विशेषकर गांव में रहने वाली महिलाओं को धूंए से निजात मिली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश में 10 करोड़ परिवारों का 5 लाख का बीमा किया जाएगा। जिसका लाभ देश के करीब 50 करोड़ लोगों को मिलेगा। इस मौके पर सांसद अश्विनी चोपड़ा जहां पर भी ट्यूबवैल का उद्घाटन करने गए तो वहीं पर उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर और भी ट्यूबवैल उस क्षेत्र में लगवाने की घोषणा की। सांसद अश्विनी चोपड़ा आज सबसे पहले बिचपड़ी मोड, विकास नगर सरकारी स्कूल में पहुंचे। वहां पर सांसद महोदय ने ट्यूबवैल का उदघाटन किया और लोगों की मांग पर स्कूल के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। उसके उपरांत सांसद जी किला पार्क पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने ट्यूबवैल का शुभारंभ किया। वहीं स्थानीय पार्षद एवं लोगों की मांग पर एक ट्यूबवैल और लगवाने की घोषणा की।

उसके उपरांत सांसद महोदय भावना चौंक, देवी मंदिर रोड पर शिव मंदिर में गए और वहां पर एक ट्यबवैल का उदघाटन किया और स्थानीय लोगों की मांग पर दो ट्यूबवैल और लगाने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद विज, पार्षद हरीश शर्मा, अशोक नांरग, राजू तेल वाला, संतोष ठक्कर, निशा बंसल आदि मौजूद रहे। उसके बाद सांसद अश्विनी चोपड़ा सनौली रोड जयहिंद पार्क पहुंचे और वहां पर सांसद निधि से लगे ट्यूबवैल का शुभारंभ किया और नगर निगम के करीब 25 लाख से बने पार्क का उदघाटन किया। इस अवसर पर पूर्व मेयर स. भूपेंद्र सिंह, हिमांशु शर्मा, रविंद्र भाटिया आदि मौजूद रहे। उसके उपरांत सांसद जी वार्ड 24 की गंगा राम कालोनी के शिव मंदिर में गए और वहां पर टयूबवैल का उदघाटन किया और स्थानीय लोगों की मांग पर पाईप लाईन के लिए 5 लाख और 2 अन्य ट्यूबवैल और लगवाने की घोषणा की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रमोद विज, सुनील सोनी, जसबीर जस्सू, नवनीत दिलावरी, रविंद्र भाटिया, दिवाकर मेहता, दीपक सलूजा आदि मौजूद रहे। उसके उपरांत सांसद महोदय माडल टाउन में भगत सिंह पार्क में पहुंचे और वहां पर टयूबवैल का उदघाटन किया। सांसद अश्विनी चोपड़ा के सभी कार्यक्रमों में भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रमोद विज और उनके ओएसडी विरेंद्र गोतम उनके साथ रहे। सभी उदघाटन समारोह में पहुंचने पर सांसद अश्विनी चोपड़ा का स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।