भाजपा सरकार की दलितों के प्रति जरा भी हमदर्दी नहीं : अभय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा सरकार की दलितों के प्रति जरा भी हमदर्दी नहीं : अभय

NULL

फतेहाबाद : नेता प्रतिपक्ष एवं इनेलो के शीर्ष नेता अभय चौटाला ने कहा कि समाज में जात-पात का जहर घोलने वाली भाजपा सरकार ने अब अति पिछड़े वर्ग दलितों को अपमानित करने का नया तरीका खोज निकाला है। भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की तर्ज पर अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी दलितों के घर खाना खा फोटों खिंचवा दलित वर्गों को अपमानित करने का काम कर रहे है। यदि भाजपा सरकार की दलितों के प्रति जरा भी हमदर्दी होती तो एससी-एसटी एक्ट में संशोधन की नौबत न आती। दलितों को अपना हक पाने के लिए सड़कों पर न उतरना पड़ता और दमनकारी भाजपा सरकार दलितों की आवाज को दबाने के लिए उन पर अनाप-शनाप मामले न दर्ज करती।

वे आज इनेलो विधायक बलावान दौलतपुरिया के अनाज मंडी स्थित कार्यालय में पार्टी कार्यकत्र्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, विधायक बलवान दौलतपुरिया, प्रो. रविन्द्र बलियाला, जिलाध्यक्ष बलविन्द्र कैरों, वरिष्ठ नेता मोलूराम रूहलानिया, कुलजीत कुलडिय़ा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं से एसवाईएल मुद्दे पर चल रहे जेल भरो आंदोलन बारे चर्चा की और 22 मई को फतेहाबाद में जेल भरो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

– सुनील सचदेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।