भाजपा ने तोड़ा, कांग्रेस करेगी जोड़ने का काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा ने तोड़ा, कांग्रेस करेगी जोड़ने का काम

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार सैनिकों के पराक्रम को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल

जींद : कांग्रेस के मिनी हुड्डा एवं रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार सैनिकों के पराक्रम को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल ना करके उनको हकीकत में सम्मान देने का काम करें। आज सरकार की गलत नीतियों के कारण देश का सैनिक सरहदों पर शहीद हो रहा है। विषम परिस्थितियों में डटकर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को सम्मान देने की बजाय भाजपा केवल जिस तरह से अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रही है, उसका समय आने पर जनता माकूल जवाब देगी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को पिल्लूखेड़ा कस्बे में स्वतंत्रता सेनानी एवं सैनिक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इसके अलावा उन्होंने जींद के तूफानी दौरे के दौरान एक दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत कर भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली को देश-प्रदेश के लिए घातक करार दिया। सैनिक समारोह को विधायक कु लदीप शर्मा, विधायक जगबीर मालिक, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, राजबीर शर्मा, वरिष्ठ नेता कर्मबीर सैनी,जुलाना से पार्टी प्रत्याशी रहे प्रो. धर्मेन्द्र ढुल, रविन्द्र देशवाल, प्रदेश सचिव जगबीर ढिगाना,ऋषिपाल हैबतपुर, वरिष्ठ नेता सुरेश गोयत, पूर्व विधायक भाग सिंह छात्तर, पूर्व जिला प्रधान बलराम कटवाल,स्वतंत्रा सेनानी संगठन के जिला प्रधान ओमप्रकाश ढांडा, दिनेश धड़ौली, विजेंद्र ढाढरथ, महावीर कंप्यूटर, सुरेश देव कौशिक, पूनम चौहान, सुनील जुलानी, दीपक पिंडारा, दलबीर रेढू सहित दर्जनों नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अब अमन चैन भाईचारे, विकास, और सैनिक किसान-गरीब के लिए संघर्ष का समय आ गया है। सबको मिलकर समाज को बाँटने और भाईचारे को तोडऩे वली विचारधारा को विफल कर प्रदेश को दोबारा भाईचारे की नींव पर विकास की पटरी पर लाने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को बड़ी उम्मीद के साथ भविष्य बदलने के वायदे पर सत्ता की चाबी सौंपी थी न की इतिहास बदलने के लिये। उन्होंने कहा कि स्कूल के पाठ्यक्रमों से पण्डित नेहरु, सरदार भगत सिंह और सर छोटूराम का नाम गायब किया जा रहा है वह सरासर अनुचित है।

– संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।