बीकानेर-दिल्ली के बीच चलेगी नई एक्सप्रेस गाड़ी : धर्मबीर सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीकानेर-दिल्ली के बीच चलेगी नई एक्सप्रेस गाड़ी : धर्मबीर सिंह

भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौ धर्मबीर सिंह ने लोहारू जंक्सन पर हावड़ा जैसलमेर सुपरफास्ट रेलगाड़ी को

लोहारू : भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौ धर्मबीर सिंह ने लोहारू जंक्सन पर हावड़ा जैसलमेर सुपरफास्ट रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस गाड़ी का जहां लोहारू में पहली बार ठहराव हुआ है वहीं सांसद ने एक नई रेल जन शताब्दी प्रतिदिन दिल्ली से बीकानेेर के बीच शीघ्र ही चलाने की बात भी कही। क्षेत्र के लोगों ने सांसद धर्मबीर सिंह व गाड़ी के चालक दल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सांसद ने किसानों से भी मुलाकात की और बिजली बिल कटौती सहित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। किसानों ने सांसद को सम्मानित किया तथा चौ. धर्मबीर सिंह ने शहीद महाबीर किसान भवन को 21 लाख रूपए प्रदान किए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली के रेट घटाकर तथा एमएसपी बढ़ाकर ऐतिहासिक काम किया है। सांसद ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित किया और उनका आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि हावड़ा से चलकर जैसलमेर जाने वाली सुरफास्ट ट्रेन का ठहराव मंगलवार से लोहारू जंक्सन पर किया गया है जो एक ऐतिहासिक पल है। इस रेलगाड़ी से लोहारू क्षेत्र हावड़ा से जैसलमेर तक सीधा जुड़ जाएगी तथा इसका व्यापार पर सीधा असर पड़ेगा। सांसद धर्मबीरसिंह ने मंगलवार को लोहारू रेलवे जंक्सन पर हावड़ा से चलकर जैसलमेर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद ने कहा कि राजस्थान की सीमा के साथ लगता लोहारू प्रारंभ से ही व्यापार के लिए प्रसिद्ध केन्द्र रहा है।

हादसे का शिकार होने से बची शताब्दी एक्सप्रेस

दूरगामी रेलों के यहां से सीधा आवागमन होने से आमजन को लाभ मिलेगा वहीं निश्चित तौर पर व्यापार में बढोतरी होगी। पत्रकारों से बात करते हुए भिवानी-महेन्द्रगढ के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने बताया कि लोहारू क्षेत्र के लोगों को हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रैस ट्रेन में सवार होने के लिए महेन्द्रगढ या सादुलपुर जाना पड़ता था। अब लोहारू जंक्सन पर इस ट्रेन का ठहराव हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही क्षेत्र के लोगों को दिल्ली-बीकानेर के बीच एक्सप्रैस, राजधानी या जनशताब्दी के नाम से एक द्रुतगामी दैनिक रेलगाड़ी की सौगात मिलने वाली है। उन्होंने बताया कि पिलानी रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज व सड़क का काम भी शीघ्र शुरू होने वाला है। उन्होंने बताया कि कुछ बदलावों को लेकर इसके निर्माण में विलंब हुआ है।

– श्योराण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।