हरियाणा का नूंह हिंसा की वजह से आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में आपको बता दें की हिंसा में अब रोहिंग्या का नया मोड़ आ गया है। जहां माना जा रहा है कि ये लोग भी इस हिंसा शामिल थे जिसकी वजह से आज प्रशासन कि तरह से इनकी अवैध बस्तियों पर बुलडोजर चलवा दिया गया है।
हरियाणा के मेवात-नूंह में हुए दंगों के बाद अब पुलिस की खुली नींद
बता दें हरियाणा में हिंसा के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. अब तक 5 जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जानकारी के अनुसार 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अकेले नूंह में 46 एफआईआर दर्ज हैं। सोमवार को नूंह में निकाले गए जुलूस पर पथराव के बाद ही दोनों समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई। नूंह के अलावा फरीदाबाद में 3, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18, रेवाड़ी में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित 2300 वीडियो की पहचान की है। पुलिस का मानना है कि इन वीडियो ने हिंसा भड़काने में अहम भूमिका निभाई. हरियाणा के मेवात-नूंह में हुए दंगों के बाद अब पुलिस की नींद खुल गई है। दंगों की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने नूंह में रोहिंग्या और अवैध घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तावडू में पुलिस ने अवैध कब्जा करने वाले रोहिंग्या और अवैध घुसपैठियों पर बुलडोजर चला दिया है. जांच में पता चला है कि ये लोग हिंसा में शामिल थे। बताया जा रहा है कि इन रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। इतना ही नहीं शुरुआती जांच में ये लोग हिंसा में शामिल पाए गए। ऐसे में पुलिस ने गुरुवार शाम अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया।