पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से कहा है कि वह थोडा और सब्र करें। भाजपा की झूठे वायदों वाली सरकार से उनका पीछा छुट जाएगा और फिर उनकी मनपंसद और शुभचिंतक कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बन जाएगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बृहस्पतिवार को यहां सोहना बाईपास पर वरिष्ठ कांगे्रसी नेता जितेंद्र कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में स्वागत करने आए लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली से बाया सोहना होकर आज गांव मिंडकोला में एक सामाजिक कार्य में भाग लेने के लिए यहां से जा रहे थे कि पार्टी के नेता जितेंद्र कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में उनके साथ आये लोगों ने उन्हें रोक लिया और आसमान छुते पटाखों और ढोल नगाडों से उनका स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थितों के बीच बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कार्यकर्ता अपने जोश और होश के साथ झूठे वायदों से पीडित लोगों के बीच हौंसला बनाए रखने का काम करें।
बहुत हुआ सब्र, अब ईंट का जवाब पत्थर से देने की जरूरत : हुड्डा
भाजपा ने न केवल चुनावों में लोगों को बहकाने और सपने दिखाने का काम किया बल्कि छल से सत्ता प्राप्ति के बाद भी चार साल झूठे वायदों, लोगों में घृणा फैलाने, जातिवाद का बीच बोने, लोगों को नौकरी से हटाने और प्रताडित करने एवं जाति द्वेष के प्रयासों में ही समय निकाल दिया है और अभी भी बचा हुआ समय लोगों के काम करने की बजाए प्रदेश को लूटने का काम कर रहे हैं। चार साल में कई घोंटाले कर दिये। अपनी तो कोई उपलब्धि नहीं है। पिछली सरकारों पर आरोप लगा रहे हैं। कोई साबित नहीं कर पाये हैं। केवल बदनाम कर रहे हैं और अपने राज में हो रहे घोंटालों पर पर्दा डालने का भी काम कर रहे हैं।