जींद: इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला से पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बाद कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी, भाजपा के केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र की मुलाकात पर पूछे गए सवाल पर कहा कि बीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र हुड्डा दोनों रिश्तेदार हैं और दोनों मिलकर नई पार्टी बना सकते है। मुलाकातों का दौर तो चलता रहता है, आज के दिन तो कांग्रेस और भाजपा दोनों में इतनी अस्थिरता है की दोनों पार्टियों के लोग पार्टी छोडऩे को तैयार हैं। लंबे इंतजार की भी जरूरत नहीं है, दिसंबर, जनवरी तक बहुत से ऐसे लोग हैं, जो भाजपा, कांग्रेस के जहाज को छोड़कर उतर जाएंगे। आज प्रदेश की जनता निरंतर इनेलो के साथ जुड़ रही है।
सांसद दुष्यंत चौटाला यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा के नेताओं में भगदड़ का माहौल व्याप्त है और जल्द ही इनके नेता अपने डूबते जहाज को अलविदा कहेंगे। वर्तमान शासनकाल में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। इस माह की 25 सितंबर को भिवानी में होने वाली रैली में भारी संख्या में प्रदेश के कोने -कोने से लाखों की संख्या में लोग पहुंचकर भूतपूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल की प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करेंगे। सांसद ने भाजपा द्वारा किसान जमावड़ा कार्यक्रम पर अपनी टिप्पणी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने शासन काल में किसान को बर्बाद करने का कार्य किया हो जिसमें जबरन फसलों के बीमा के नाम पर अथवा जीएसटी लागू कर।
तीन वर्ष के शासनकाल में तीन बार देश की सेना को शांतिकायम करने के लिए प्रदेश में आना पड़ा। उचाना हल्के के धनखड़ी, काब्रछा, छात्तर गांव में ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस समारोह का न्यौता देने के दौरान चौटाला ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकार्ड तोड़ वृद्धि पर इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने दो टूक कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार तेल का बड़ा खेल खेल रही है। मोदी सरकार को अमेरिका में आया तूफान तो दिखाई दिया परंतु पिछले तीन बरसों से लगातार अंतरराष्ट्रीय बाजार में घट रही तेल की कीमतें दिखाई नहीं देती।
– संजय शर्मा