भोंडसी हिंसा : 8 नाबालिग समेत 22 गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भोंडसी हिंसा : 8 नाबालिग समेत 22 गिरफ्तार

NULL

सोहना : सोहना के गांव भौंड़सी में 2 दिन पहले फिल्म पद्मावत के विरोध में मुंह पर रूमाल व नकाब बांधकर सड़क पर लाठी, डंडों, पत्थरों को हाथों में लेकर उपद्रव मचाने, हरियाणा रोडवेज की एक बस को जलाने और हिंसा फैलाने के आरोप में पुलिस ने 8 नाबालिग समेत 22 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जुवेनाइल अदालत में पेश किए गए नाबालिगों को अदालत के आदेश पर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजा गया है जबकि बालिगों को अदालत के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भौंड़सी जेल भेजा गया है। पुलिस इस मामले को अत्यंत संवेदनशील बताकर कुछ भी बोलने और कहने से बच रही है।

हालांकि भौंड़सी पुलिस थाने में अभियोग पंजीकृत होने के बावजूद भौंड़सी थाना प्रभारी और पुलिस के क्षेत्रीय अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने और मुंह खोलने से बच रहे है और इतना ही कह रहे है कि मामले की जांच चल रही है। इसलिए इस मामले में कुछ भी नही बताया जा सकता है और फिलहाल इसे गोपनीय मामला बताकर मीडिया से छुपाने और लोगों के नामों का खुलासा करने से पुलिस बच रही है और ये कह रही है कि इस मामले में फिलहाल 8 नाबालिगों समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर जुवेनाइल अदालत के आदेश पर 8 नाबालिगों को बाल सुधार गृह फरीदाबाद तथा अन्य 10 को न्यायिक हिरासत में भौंड़सी जेल भेज दिया गया है।

ताज्जुब ये है कि बार-बार कुरेदने पर भी यह नही बताया जा रहा है कि कितने लोगों के खिलाफ और कितने अज्ञात लोगों के खिलाफ भादस की कौन-कौन सी धाराओं के तहत पुलिस ने मामले दर्ज किए है लेकिन माना जा रहा है कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ रोडवेज बस जलाने, स्कूल बस पर पथराव और हत्या का प्रयास, पुलिस पर पथराव करने, मारपीट करने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने, रोडवेज चालक, परिचालक से मोबाइल छीनने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आगजनी करने जैसे संगीन अपराध के आरोप में पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए तो पुलिस ने 26 वर्षीय दुष्यंत पुत्र जोगिंदर निवासी गांव दौहला, 15 वर्षीय राहुल पुत्र बहादुर प्रजापत निवासी गांव भौंड़सी, 15 वर्षीय ओमकार पुत्र मनोज, निवासी गांव भौंड़सी, 27 वर्षीय प्रदीप राघव पुत्र यशपाल सिंह निवासी गांव भौंड़सी, 19 वर्षीय परविंदर पुत्र मुकेश निवासी गांव भौंड़सी, 19 वर्षीय सुमित पुत्र धर्मबीर निवासी गांव भौंड़सी, 18 वर्षीय अनुज पुत्र रतिपाल, निवासी गांव भौंड़सी, 17 वर्षीय सौरभ पुत्र विनोद, निवासी गांव भौंड़सी, 17-18 वर्षीय कमल पुत्र जयप्रकाश निवासी गांव भौंड़सी, 17-18 वर्षीय कुणाल पुत्र आनंदपाल निवासी गांव भौंड़सी, 17 वर्षीय निक्के पुत्र अजयपाल निवासी गांव भौंड़सी, अमन पुत्र राज बहादुर निवासी गांव बाड़ौली, थाना अतरोली, जिला अलीगढ़, 19 वर्षीय सौरभ पुत्र रविन्द्र निवासी गांव भौंड़सी, 13 वर्षीय अमन पुत्र सुभाष निवासी स्नेह विहार भौंड़सी, 13 वर्षीय लोकेश पुत्र सुरेश निवासी भौंड़सी, 22 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र वेदप्रकाश निवासी गांव खेड़ला, थाना सोहना, 26 वर्षीय सुखबीर पुत्र दयाराम निवासी गांव भौंड़सी, गांव दौहला के रहने वाले दुष्यंत आदि को गिरफ्तार किया है। जिन पर भादस की धारा-148, 149, 186, 188, 307, 323, 332, 341, 353, 379बी व जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

पुलिस ने इन्हे विभिन्न स्थानों से पकड़ा है। अभी भी पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर और युवकों को पकडऩे का प्रयास कर रही है। गांव भौंड़सी में रहने वाले विनोद पुत्र रूपलाल ने पुलिस कमिश्नर से इस मामले की ईमानदारी से जांच कराए जाने की मांग की है और बताया कि उनका पुत्र सौरभ स्काई लाई स्टेडियम के पास टयूशन पढ़ता है। उस दिन जब सौरभ शाम 4.40 पर टयूशन से घर की तरफ लौट रहा था, रास्ते में लौटते वक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसे गुरूग्राम सदर पुलिस थाने में ले गए। विनोद का कहना है कि उसका पुत्र पूरी तरह निर्दोष है लेकिन पुलिस ने उसे इस मामले में फंसा दिया है। करणी सेना की तरफ से भी सफाई दी जा रही है कि उपद्रव और तोड़फोड़ के करणी सेना पर लगे आरोप निराधार है। घटना को किसी और ने अंजाम दिया है। करणी सेना हिंसा की राह पर नही चलती है और राजपूत समाज कभी भी महिलाओं और बच्चों पर हाथ नही उठाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि इस घटना को किसी अराजक तत्व ने सोची-समझी राजनीति के तहत अंजाम दिया है ताकि राजपूत समाज को बदनाम किया जा सके।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।