कड़ी सुरक्षा के बीच अंबाला के सिनेमाघरों में लगी 'पद्मावत' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कड़ी सुरक्षा के बीच अंबाला के सिनेमाघरों में लगी ‘पद्मावत’

NULL

अंबाला : राजपूत समुदाय के विरोध के बावजूद विवादित फिल्म पद्मावत आज आखिरकार अंबाला के एक सिनेमाघर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदर्शित की गर्ई। पद्मावत फिल्म अभी अंबाला शहर के केवल सिटी प्लाजा मॉल के वीयू सिनेमा में ही चली है। जबकि गलेक्सी मॉल, मिनर्वा सिनेमा, निगार सिनेमा आदि में यह फिल्म अभी शुरू नहीं हुई है। सिटी प्लाजा में मैनेजर प्रवीन शर्मा ने बताया कि इस मॉल में दो स्क्रीनों पर रोजाना सुबह 10 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक शो चलेंगे। उन्होंने बताया कि अभी एडवांस के तौर पर केवल उसी दिन की बुकिंग चल रही है।

सभी शो के लिए 80 प्रतिशत से अधिक सीटें बुक हो चुकी है। सिटी प्लाजा मॉल में चल रहे दोनों सिनेमाओं में 174 लोगों के बैठने की क्षमता है। बता दें कि कुछ दिन पहले फिल्म रिलीज से पहले अबाला के सिनेमाघरों के प्रबंधन ने कहा था कि वे पहले पूरे हरियाणा की स्थिति आकलन करेंगे, उसके बाद ही फिल्म को दिखाने या न दिखाने के सबंध में कोई फैसला करेंगे। विरोध के बावजूद हरियाणा व पंजाब के कुछ जिलों यह फिल्म शांतिपूर्ण तरीेके से प्रदर्शित हो गई थी।

इसके बाद धीरे-धीरे अन्य जिलों में यह फिल्म प्रदर्शित होनी शुरू हो गई है। शहर के गलेक्सी मॉल में फन सिनेमा के मैनेजर रविश कुमार ने बताया कि अभी उन्हें फिल्म को दिखाने के सबंध में कोई आदेश नहीं मिले हैं। यदि फिल्म को चलाने को लेकर कोई आदेश आता है तो यह फिल्म चलाई जायेगी। हालांकि यह पता चला है कि रविवार से गलेक्सी मॉल व अन्य सिनेमाओं में यह फिल्म चल सकती है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

(राजेन्द्र भारद्वाज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।