टमाटर के खाली क्रेटों को ऊपर लगाकर दिल्ली के होटलों में की जा रही थी गौमांस की सप्लाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टमाटर के खाली क्रेटों को ऊपर लगाकर दिल्ली के होटलों में की जा रही थी गौमांस की सप्लाई

गौरक्षा के लिए बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गौमांस से भरे लाल रंग

सोहना : गौरक्षा के लिए बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गौमांस से भरे लाल रंग वाले बिना नंबरी एक आयशर कैंटर को पकड़ने में कामयाबी पाई है। कैंटर में गाय का 4500 किलो ताजा गौमांस बरामद हुआ है। गौमांस से भरे कैंटर का चालक और उसमें सवार गौमांस सप्लायर तथा इस कैंटर को पायलट करते हुए कैंटर के आगे-आगे चल रही एक गाड़ी में सवार गौमांस सप्लायर पुलिस को चकमा दे भागने में कामयाब हो गए है।

स्पेशल टास्क फोर्स टीम मुखिया बलबीर सिंह का कहना है कि भागे लोगों में से 3 की पहचान नजाकत व निजाम दोनों पुत्रान दीनसफी तथा तीसरे की पहचान मम्मू पुत्र नुरूदीन उपरोक्त सभी निवासियान गांव नांगल मुबारकपुर, थाना नगीना, जिला नूंह मेवात के रूप में हुई है जबकि इनके अन्य साथियों की पहचान का प्रयास पुलिस कर रही है। साथ ही यह भी जानने में जुटी है कि पकड़ में आया यह कैंटर कहां से कहां किस रूट पर चलता है और गौमांस सप्लाई वाले अनैतिक धंधे में कब से लगा हुआ है।

गौर करने वाली बात ये है कि पुलिस और गौरक्षकों को चकमा देने के लिए लाल रंग वाले इस बिना नंबरी कैंटर में ऊपर टमाटर वाली खाली क्रेटें भरकर व तिरपाल ढककर गौमांस की सप्लाई की जा रही थी ताकि कैंटर में ऊपर तिरपाल व टमाटर वाली खाली क्रेटों को देखकर किसी को इस बात का शक ना हो कि इसमें गौमांस की सप्लाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहना गौरक्षा दल और बजरंग दल को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि एक लाल रंग के बिना नंबरी के कैंटर में गौमांस की सप्लाई हो रही है।

आज भी इस कैंटर में गौमांस भरकर मेवात से बाया सोहना, भौंड़सी होकर दिल्ली के कई होटलों पर सप्लाई के लिए आने वाला है। यदि नाकेबंदी की जाए तो गौमांस सप्लायरों को मय गौमांस कैंटर समेत रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। सूचना को सही मान सोहना गौरक्षा दल व बजरंग दल ने इस बात की सूचना गौरक्षा के लिए बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स टीम मुखिया बलबीर सिंह को दी।

जिस पर सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह और सहायक सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह की अगुवाई में स्पेशल टास्क फोर्स पुलिस टीम ने कई स्थानों पर पुलिस नाके लगा दिए और आते-जाते वाहनों की जांच करने लगी। इसी दौरान एक नाके पर जब उपरोक्त कैंटर आता दिखाई दिया तो नाके पर मौजूद पुलिस टीम ने कैंटर चालक को रूकने का संकेत किया। कैंटर चालक ने नाके पर पुलिस खड़ी देख कैंटर रोकने की बजाय पुलिस नाका तोड़ दिया और कैंटर को तेज रफ्तार में दौड़ाकर भगा लिया।

नाके पर तैनात टीम ने पुलिस नाका तोडक़र कैंटर भागने की सूचना अगले नाके को देते हुए नाकेबंदी टाईट करने का आग्रह किया। अगले नाके पर अपने को पुलिस से घिरा देख चालक ने चालाकी दिखाई और पहले तो कैंटर को नाके पर रोकने का नाटक किया और फिर झटके से कैंटर को दौड़ा लिया।

जिस पर पुलिस टीम कैंटर को पकडऩे के लिए उसके पीछे लग गई और अगले नाके पर घेराबंदी टाईट कर कैंटर को घेर लिया लेकिन कैंटर चालक और उसमें सवार गौमांस सप्लायर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर कैंटर को छोड़ कैंटर से कूद भागने में कामयाब हो गए है। स्पेशल टास्क फोर्स टीम मुखिया बलबीर सिंह का कहना है कि भागे लोगों में से 3 की पहचान नजाकत व निजाम दोनों पुत्रान दीनसफी तथा तीसरे की पहचान मम्मू पुत्र नुरूदीन उपरोक्त सभी निवासियान गांव नांगल मुबारकपुर, थाना नगीना, जिला नूंह मेवात के रूप में हुई है जबकि इनके अन्य साथियों की पहचान का प्रयास पुलिस कर रही है।

– उमेश गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।