गुरुग्राम में बैंक मैनेजर साइबर ठगों को बेचता था ग्राहकों के खाते की डिटेल्स, गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरुग्राम में बैंक मैनेजर साइबर ठगों को बेचता था ग्राहकों के खाते की डिटेल्स, गिरफ्तार

खाताधारकों की डिटेल्स साइबर ठगों को बेचने के आरोप में बैंक मैनेजर गिरफ्तार हुआ है।

गुरुग्राम में साइबर क्राइम यूनिट ने खाताधारकों की डिटेल्स साइबर ठगों को बेचने के आरोप में बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी डीबीएस बैंक में कार्यरत है। वह ऑनलाइन बेटिंग के नाम पर ठगी से जुड़े लोगों को बैंक खाते उपलब्ध कराता था। बैंक के खाताधारकों को बिना बताए उनकी मेल आईडी और मोबाइल नंबर भी बदल देता था। पुलिस ठगों का साथ देने के मामले में अब तक 23 बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

गौरतलब है कि गुरुग्राम के एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि डीबीएस बैंक डीएलएफ फेज-2 गुरुग्राम में खाता बंद करवाने के लिए बैंक रिलेशन मैनेजर टीपू सुलतान को कहा था। 6 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर पर बैंक खाते में 15 हजार रुपए क्रेडिट होने का मैसेज आया। बैंक कर्मचारी टीपू को बताया तो उसने कहा कि यह रुपए बैंक की ओर से आए हैं। उसका खाता बंद हो जाएगा।

1.96 करोड़ रुपए क्रेडिट का मैसेज आने पर हुआ शक

उस शख्स ने बताया कि 9 दिसंबर को बैंक खाते में 1 करोड़ 96 लाख रुपए क्रेडिट होने का मैसेज आया। इसके बाद शक गहरा गया। वह बैंक गया तो मालूम चला कि उसके बैंक रिलेशन मैनेजर टीपू ने बिना जानकारी के बैंक खाते से उसका मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी बदलकर अन्य मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

2023 से कर रहा था काम

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि साइबर क्राइम यूनिट ने बैंक कर्मचारी टीपू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जून 2023 से डीबीएस बैंक साइबर सिटी डीएलएफ फेज-2 गुरुग्राम ब्रांच में पर्सनल बैंकर पर नौकरी कर रहा है। बैंक खाता खोलने के लिए उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी, उसने करंट बैंक खाता खुलवाने के लिए कहा। मगर, कोई सही स्थान न होने के कारण करंट खाता नहीं खुला।

5 लाख रुपए का लालच देकर ठगों ने बैंक कर्मी को गैंग से जोड़ा

आरोपी ने बताया कि उस शख्स ने उसे बताया कि ऑनलाइन बेटिंग का काम है। इसके लिए उनको करंट बैंक अकाउंट की जरूरत है। उसने बैंक कर्मी टीपू सुलतान को 5 लाख रुपए का लालच दिया। इसके बाद बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदल दी। उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल 1 मोबाइल और 2 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।