हरियाणा में सबके लिए होगी आयुष्मान भारत योजना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में सबके लिए होगी आयुष्मान भारत योजना

NULL

रोहतक : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पत्रकारों के आश्रितों को स्वास्थ्य सेवा के दायरे में लाने के लिए भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना का राज्य में विस्तार दिया जाएगा। साथ ही राज्य में पत्रकार एक्रीडेशन कमेटी का गठन, नई दिल्ली में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, कुरूक्षेत्र में गीता जयंती व फरीदाबाद के सूरजकुण्ड मेला में पत्रकारों के भ्रमण की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के राधा कृष्ण सभागार में हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के वार्षिक अधिवेशन में अपने संबोधन के दौरान की।

हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि तथा नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक की अध्यक्षता रही। कार्यक्रम के दौरान राज्य भर से आए पत्रकारों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का पत्रकार पेंशन योजना लागू करने के लिए आभार भी जताया। मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश के गरीब परिवारों को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देने के लिए आयुष्मान भारत योजना आरंभ की गई है।

इस योजना के लिए पात्रता की शर्तों में संशोधन कर हरियाणा में इसे सबके लिए लागू किया जाएगा। योजना में शामिल होने के लिए पात्रता के लिए तीन श्रेणी बनाई जाएंगी। जिनमें पहली श्रेणी में उन लोगों को शामिल किया जाएगा जोकि योजना के लिए अपना प्रीमियम स्वयं अदा कर सकेंगे, दूसरा सामूहिक स्तर पर कम दर पर प्रीमियम का भुगतान व तीसरी श्रेणी में सरकार व संगठन के स्तर पर 50:50 अनुपात पर प्रीमियम अदा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में हम एक स्वतंत्र देश मे रहते है अब देश के लिए जीना हमारा मकसद होना चाहिए। हम एक अच्छे नागरिक बनकर देश का दुनिया में नाम करें। आज देश में ऐसे प्रधानमंत्री काम कर रहे है जोकि इंडिया फस्र्ट की बात करते हैं। सकारात्मक खबरों के जरिए पत्रकार अच्छी बातों का उदाहरण समाज के सामने रखे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।