वकील होता है समाज का आईना : दुष्यंत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वकील होता है समाज का आईना : दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने वकीलों से समाज को और संजीन्दगी से सही दिशा देने की अपील की ताकि समाज

हिसार : वकील सही मायने में समाज का आईना होता है और समाज के बौद्धिक विकास में वकीलों की भूमिका बड़ी अहम होती है। हिसार से सांसद व जेजेपी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने वकीलों से समाज को और संजीन्दगी से सही दिशा देने की अपील की ताकि समाज मे और ज्यादा जागरूकता पैदा हो सके। सांसद चौटाला शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के सभागार में स्थानीय अधिवक्ताओं से रूबरू हो रहे थे। इससे पूर्व परिसर में पहुंचने पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप बाजिया व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सांसद का अभूतपूर्व स्वागत किया।

सभागार में वकीलों से रूबरू होने से पहले सांसद दुष्यंत चौटाला ने 9 लाख रुपये की लागत से नए चेम्बरों में बने शेड का उद्धघाटन भी किया। गौरतलब है कि सांसद चौटाला ने इस शेड के निर्माण के लिये बार एसोसिएशन की मांग पर अपनी सांसद निधि से ग्रांट जारी की थी। वकीलों से रूबरू होते हुए सांसद चौटाला ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल हिसार की इस ऐतिहासिक बार मे मौके बेमौके आते रहते थे। उन्हें भी सांसद चुने जाने के बाद वकीलों के साथ बैठने का बहुत बार मौका मिला।

आप लोगो के मध्य आकर अपनेपन का अहसास मिलता है। समय समय पर उन्हें हिसार के युवा अधिवक्ताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से व व्यक्तिगत रूप से भी बहुमुल्य सुझाव मिलते रहते है। हिसार में पासपोर्ट मेले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस का सुझाव भी हिसार बार के एक युवा अधिवक्ता ने बड़े विस्तार से दिया था। इसके अलावा जब भी लोकसभा का सत्र शुरू होता है तो हिसार के युवा अधिवक्ताओं के सुझाव मिलते रहते है।

हिसार बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से उनके परिवार के व्यक्तिगत सम्बन्ध रहे है। इस अवसर पर, विधायक अनूप धानक, बार एसोसिएशन के उपप्रधान अनिल श्योराण, सचिव सोमदत्त शर्मा, सुखबीर नेहरा, वरिष्ठ अधिवक्ता राम लाल विमल, कलम सिंह सहरावत, रतन देव सम्भरवाल, प्रभुदयाल जाखड़, मीनू शर्मा, विजय लक्ष्मी, सोनिया गुप्ता, मोनिका बिश्नोई, श्वेता शर्मा, सोनू सहरावत, सुनीता शेयोकन्द, महेश पारीक, उर्मिला शर्मा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

– राज पराशर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।