ऑटो-कार में भिड़ंत, तीन घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑटो-कार में भिड़ंत, तीन घायल

NULL

गुरुग्राम: गुरुवार सुबह एक कार और ऑटो की भिडंत हो गई। यह हादसा गांव दौलताबाद और धनवापुर के बीच द्वारका एक्सप्रेस-वे पर हुआ। हादसे में तीन लोगों को गहरी चोटें आईं। लोगों का कहना है कि ऑटो चालक सड़क पर गलत साइड से आ रहा था। चश्मदीदों का कहना है कि ऑटो की स्पीड़ काफी तेज थी और ऑटो चालक अपना संतुलन खो बैठा और सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। 100 नंबर पर सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह दस बजे द्वारका एक्सप्रेस-वे पर ऑटो चालक अपने वाहन गलत साइड से लेकर जा रहा था। ऑटो की स्पीड़ भी काफी तेज बताई जा रही है। सामने से आ रही कार को ऑटो चालक नहीं देख पाया और उसने कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो चालक ऑटो सहित डिवाइडर पर चढ़ गया और चालक का सिर फट गया। डिवाइडर पर ऑटो चढऩे के कारण ऑटो में बैठा दूसरा व्यक्ति भी घायल हो गया।

अचानक हुए हादसे में कार चालक को भी गंभीर चोटें आई। प्रत्यक्षदर्शी योगेश जांगड़ा दौलताबाद ने बताया जाता है कि कार चालक का कंधा टूट गया। उन्होंने कहा कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए एक बार तो ऐसा लगा कि किसी की मौत हो सकती है। मौके पर खड़े मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। काफी देर तक पहुंच नहीं पाई तो लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।