बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने का करें प्रयास: किरण शर्मा चोपड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने का करें प्रयास: किरण शर्मा चोपड़ा

NULL

करनाल: करनाल लोकसभा से सांसद अश्विनी चोपड़ा की धर्मपत्नी तथा वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण शर्मा चोपड़ा ने आज कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलें और उन सपनों को पूरा करने का प्रयास प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए, क्योंकि वह केवल एक जाति के नहीं बल्कि सभी जातियों और समाज के लोगों के हितों से जुड़े थे। वह आज करनाल क्लब में आयोजित प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रत्न सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि बाबा अंबेडकर को दलित और निम्न वर्ग का मसीहा माना जाता है, जबकि बाबा अंबेडकर सभी जातियों के मसीहा थे। उन्होंने अपना सारा जीवन देश की एकता और अखंडता व सभी समाज के लोगों के संघर्ष में लगा दिया। अभी भी बहुत से वर्ग पिछड़े हुए हैं, इसलिए देश के राष्ट्रपति डा. रामनाथ कोविंद ने भी एक एक संदेश दिया था कि आप अपने गुणों से आगे बढ़ो तो आप किसी जाति के मोहताज नहीं रहेंगे।

उन्होंने कहा कि बाबा अंबेडकर ने जो संविधान रचा वह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा, लेकिन बाबा अंबेडकर का सपना अभी भी अधूरा है। इसलिए हम सबको प्रयास करना चाहिए कि हम उनके बताए रास्ते पर चलें। उन्होंने कहा कि वह यहां मुख्य अतिथि बनकर नहीं आई है बल्कि सांसद अश्विनी चोपड़ा के कार्यकर्ता की हैसियत से आप लोगों के बीच में है। उन्होंने कहा कि देश की कई महान हस्तियों ने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दे डाली। इसलिए हमें ऐसी महान विभूतियों को कभी नहीं भूलना चाहिए। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ तथा बेटियों का संरक्षण के नारे को पिछले 15 सालों से आगे बढ़ा रही वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा ने कहा कि हरियाणा की बेटियां कुछ भी कर सकती हैं।

करनाल की कल्पना चावला ने अंतरिक्ष में इतिहास रचा तो हरियाणा की कुछ और बेटियों ने खेलों में इतिहास रच दिया। हाल ही में हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने मिस वल्र्ड का खिताब हासिल करके पूरे संसार में हरियाणा का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियों में अपार प्रतिभा है मगर कई बार यह प्रतिभाएं सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ देती हैं। अब समय है ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाना होगा और समाज की सोच बदलनी होगी कि बेटियां बेटों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि आज व्यक्ति मंगल पर तो पहुंच गया है मगर जीवन में मंगल कब आएगा यह गहन सोच का विषय है।

उन्होंने लोगों से इस सवाल का जवाब भी लिया। सरदार जगजीत सिंह अरोड़ा ने खड़े होकर कहा कि जब हम दूसरों की बेटियों को अपनी बेटियां समझ लेंगे तो निश्चित तौर पर हर बेटी एक नया मुकाम हासिल करेगी। किरण शर्मा चोपड़ा ने कहा कि जो परिवार आर्थिक रूप से साधन सम्पन्न हैं या फिर राजनीति रसूक रखते हैं उन परिवारों की बेटियां तो आगे बढ़ जाती हैं मगर गरीब की बेटी के बारे में कोई नहीं सोचता। यह सोच बदलनी होगी। जब तक बेटी आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त नहीं होगी तब तक बेटियों का भला होने वाला नहीं है।

इससे पहले प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति के अध्यक्ष तथा उनकी कार्यकारिणी ने चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा का स्वागत किया। इस अवसर पर मिसेज यूनिवर्स 2017 अनुपमा शर्मा स्पेशल गेस्ट, वरिष्ठ नागरिक क्लब की चेयरपर्सन किरण चोपड़ा मुख्य अतिथि, आल इंडिया अचीवर्स कॉफे्रंस के डायरेक्टर अभिषेक बच्चन, एब्रो इंडिया से यशपाल सिंह, मोटिवेशनल स्पीकर सरबजीत सिंह, मेयर करनाल रेनू बाला गुप्ता, चंड़ीगढ की वरिष्ठ समाजसेविका वीना अरोड़ा ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।