पुलिस सुरक्षा को धता बता फिर उखाड़ ले गए एटीएम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस सुरक्षा को धता बता फिर उखाड़ ले गए एटीएम

NULL

गुरुग्राम : पुलिस और जिला प्रशासन बेशक वातानुकूलित कमरों में बैठकर बैंकों के अधिकारियों के साथ मिलकर नए-नए नियम बनाते और लागू करने की बात करते हों, लेकिन जमीनी स्तर पर शायद कुछ नहीं हो पाता। इसी का परिणाम है कि बैंकों के एटीएम की सुरक्षा में चूक के चलते लुटेरे एटीएम को ही उखाड़ कर ले जा रहे हैं। सोमवार की अल सुबह भी एक एटीएम को उखाड़ लिया गया। बीते तीन दिन में गुरुग्राम में तीन एटीएम मशीनें लूटी जा चुकी हैं।

सोमवार तड़के बदमाश गांव इस्लामपुर इलाके से एटीएम बूथ में बेखौफ होकर घुसे और एटीएम मशीन को ही उखाड़ ले गए। जानकारी के अनुसार बीती रात को तो यह एटीएम बूथ में ही था। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं था। सुबह जब लोगों ने देखा तो एटीएम मशीन वहां से गायब थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

आईसीआईसीआई बैंक के इस एटीएम के चोरी होने की सूचना बैंक तक पहुंची तो बैंक के अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार का कहना है कि इस्लामपुर इलाके में हुई एटीएम लूट की वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरु कर दी है। इससे पहले लूटे गए एटीएम के मामलों की भी जांच चल रही है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।