टाउन पार्क में बनेगी अटल लाइब्रेरी : गोयल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाउन पार्क में बनेगी अटल लाइब्रेरी : गोयल

विपुल गोयल ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए अटल लाइब्रेरी बनाने का भी ऐलान किया जिसमें उनके

फरीदाबाद : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन दर्शन से भारतीय जनता पार्टी ही नहीं राजनीतिक और सामाजिक जीवन में सभी देशवासियों के लिए प्रेरणादायी है और अपनी अमर रचनाओं से वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए फरीदाबाद सेक्टर 12 की टाउन पार्क में रखी गई सर्वधर्म प्रार्थना सभा में व्यक्त किए। इस प्रार्थना सभा में फरीदाबाद और पलवल से हजारों की तादात में लोगों ने अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर भजन कीर्तन के द्वारा भी अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए टाउन पार्क में अटल लाइब्रेरी बनाने का भी ऐलान किया जिसमें उनके द्वारा लिखी गई कविताएं, साहित्य और उनके जीवन की सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जितने नरम दिल थे एक प्रशासक के तौर पर फैसले लेने में उतने साहसी भी रहे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से दोस्ती के लिए उन्होंने लाहौर तक बस यात्रा की तो देश को मजबूत करने के लिए पोखरण में परमाणु परीक्षण करने से भी वो नहीं घबराए। विपुल गोयल ने कहा कि अटल जी के व्यक्तित्व को शब्दों में बयान करना नामुमकिन है क्योंकि ज्यादातर समय विपक्ष में रहकर भी महानायक की छवि बनाए रखना सिर्फ उनके लिए ही संभव था।

विपुल गोयल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई आने वाली पीढिय़ों के लिए युगो युगो तक प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए वह भीष्म पितामह के तौर परए समस्त देशवासियों के लिए विकास पुरुष के तौर पर और साहित्य प्रेमी उन्हें एक महान कवि के तौर पर याद रखेंगे। विपुल गोयल ने कविता के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि काल के कपाल पर नित्य नया लिखेंगे और मिटायेंगे, मां भारती की वंदना में हर दिन गीत नया गाएंगे, अटल इरादों से वाजपेयी जी के सपनों का भारत बनाएंगे। इस मौके पर पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, बीजेपी कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, बीजेपी नेता राजेश नागर, उद्योगपति केसी लखानी, संजीव खेमका, अजय जुनेजा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

जानिये नमिता और निहारिका के बारे में जिन्होंने अंत समय तक अटल बिहारी वाजपेयी जी की देखभाल की

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।