निचले स्तर पर अभी भी भ्रष्टाचार की शिकायतें, आप जानकारी दें तो दिन में दिखा देंगे तारे : मुख्यमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निचले स्तर पर अभी भी भ्रष्टाचार की शिकायतें, आप जानकारी दें तो दिन में दिखा देंगे तारे : मुख्यमंत्री

NULL

रोहतक : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पिछली वह सरकार थी, जिसमें बदलियों में भी बड़ा खेल चलता था। चंडीगढ़ सचिवालय में बदली करवाने वालो की भीड़ लगी रहती थी और बोले बाले लोगों के साथ भ्रष्टाचार किया जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने सता में आते ही पर्ची सिस्टम पर रोक लगाई और जीरो टोरलेस नीति लागू कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाई। उन्होंने कहा कि साढे तीन साल के दौरान किसी भी मंत्री, विधायक पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप सामने नहीं है, सरकार पूरी तरह पारदर्शिता से काम कर रही है।

सीएम ने व्यापारियों की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने भी ईमानदारी से काम किया, जिसके चलते प्रदेश के राजस्व में भी काफी बढोतरी हुई। जहां साठ हजार करोड रूपये का बजट होता था, वह बढ़़कर एक लाख 15 हजार करोड रूपये जा पहुंचा है। इसके लिए व्यापारी बधाई के पात्र है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वीरवार को रेलवे रोड स्थित महाराजा अग्रसैन चौक पर रोड शो के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा पहली ऐसी सरकार है, जिसने ई-प्रणाली लागू कर हर सिस्टम में पारदर्शिता लाने का काम किया है।

भाजपा सरकार ने साढे तीन साल के शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए जीरो टोरलेस नीति पर काम किया और ई-प्रणाली लागू की गई, जिससे पारदर्शिता आई। सीएम ने कहा कि हालाकि अभी निचले स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायते है, जिन पर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर वे भ्रष्टाचार के संबंध में कोई जानकारी देंगे तो भ्रष्टाचार को दिन में तारे दिखा देंगे। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, बहादुरगढ़ के विधायक नरेश कौशिक, जिलाध्यक्ष अजय बंसल, मनमोहन गोयल, राजकमल सहगल, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।