अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी टिप्पणी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी टिप्पणी

महिला आयोग के नोटिस के बाद अली खान हिरासत में

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान को कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार किया गया है। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद की गई प्रेस ब्रीफिंग पर उन्होंने सवाल उठाए थे। इस घटना के बाद महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था।

भारतीय सेना द्वारा 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारतीय सेना की वरिष्ठ महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ एक साझा प्रेस ब्रीफिंग की थी. इस मसले पर सवाल उठाने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान को महमूदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान ने प्रेस ब्रीफिंग पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद से हरियाणा राज्य की माहिला आयोग ने लीगल नोटिस भेज कर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को तलब किया था. आयोग ने नोटिस में कहा था “भारतीय सेना में महिला की भूमिका को कम आँका और सम्प्रदायिकता को बढ़ावा दिया. आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद आज प्रोफेसर अली खान को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले की पूछताछ कर रही है.

Ashoka University

पहलगाम आतंकी हमला

22 अप्रैल 2025 को, जम्मू और कश्मीर के अनन्तनाग ज़िले में पहलगाम के पास आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 मासूम पर्यटकों की जान चली गयी थी और 20 से अधिक लोग इस घटना में घायल हो गए थे.

भारत सरकार ने उठाया सख्त कदम

भारत सरकार के आदेश के बाद 6-7 मई की रात में भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर अभियान शुरू किया था, जिसमें भारत सेना का उद्देश्य पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बना कर उसे नेस्तनाबूद करना था.

हरियाणा में PAK एजेंसी को सूचना देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।