आशा वर्करों ने धरना देकर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आशा वर्करों ने धरना देकर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

नोटिफिकेशन में सरकार ने फैसला कर दिया है कि किसी भी आशा की मृत्यु पर उनके परिवारजनों को

करनाल : जिलाभर की आशा वर्कर आशा वर्कर यूनियन की प्रधान सुदेश की अध्यक्षता में डीसी कार्यालय के सामने इक्टठा हुई। संचालन सचिव बबली ने किया। आशा वर्करों ने लंबी लड़ाई व संघर्ष की बदौलत आज आखिरकार अपना नोटिफिकेशन जारी करवा लिया। यह आशाओं के आंदोलन की जीत है। राज्य उपप्रधान रोशनी, बबली, सुदेश व सुमन ने कहा कि विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आशा वर्कर को जनवरी 2018 से चार हजार रुपए फिक्स मिलेंगे।

सामान्य केटेगरी की डिलीवरी पर 300 रुपए मिलेंगे। जेएसवाई की ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के संस्थागत डिलवरी में क्रमश: 400 व 300 मिलेगा। टीकाकरण में 250, एनसी पर 350, एचबीपीएनसी पर 350 तथा दो बच्चों के अंतर में काउंसलिंग पर 550 रुपए मिलेंगे। यह स्कीम अप्रैल 2018 से लागू होगी। नोटिफिकेशन में सरकार ने फैसला कर दिया है कि किसी भी आशा की मृत्यु पर उनके परिवारजनों को तीन लाख रुपए एक्सग्रेसिया के तहत मदद दी जाएगी।

सब केंद्रों पर कॉमन अलमारी दी जाएगी। एमपीएचडब्लयू व स्टाफ नर्स की भर्ती में आशाओं के कार्यानुभव को वेटेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आशा वर्करों की काफी समस्याएं अभी लंबित हैं, जिनको हल करवाने के लिए नौ अगस्त को जिला स्तर पर जेल भरो व 14 अगस्त को जिला स्तरीय जागरण को सभी परियोजनाओं के साथ मिलकर आंदोलन में हिस्सेदारी करेंगे। इस अवसर पर सुमन सुभरी, बबली जाणी, रोशनी, सुरेशो, बिजनेश राणा, रमन, कमलेश, संतोष, किरण, राजबाला, स्वदेश, लाजवंती, पूनम, सीट जिला सचिव जगपाल राणा, सुशील गुर्जर, कलीराम, ओपी माटा, सतपाल सैनी, रोशन गुप्ता, अशोक पांचाल, अव्वल सिंह व बलबीर सिंह ने वर्करों को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।