हरियाणवी सिंगर की हत्या के मामले में साथी कलाकार गिरफ्तार, 58 घंटे ऑन था मोबाइल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणवी सिंगर की हत्या के मामले में साथी कलाकार गिरफ्तार, 58 घंटे ऑन था मोबाइल

NULL

रोहतक में सीएम मनोहर लाल के पैतृक गांव बनियानी के खेतों में लोकप्रिय भजन गायिका ममता शर्मा का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। हालाँकि हत्या के मामले में पुलिस ने उनके सहयोगी कलाकार मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। ममता शर्मा का शव 18 जनवरी को खेत में मिला । पुलिस को सुचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम लिए रख दिया।

Image result for भजन गायिका ममता शर्मा

गौरतलब है कि ममता शर्मा आखिरी बार मोहित के साथ ही एक भजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निकली थीं। उसके बाद शव उनका बनियानी गांव के खेत में पड़ा मिला था। किसी ने ममता शर्मा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। ममता शर्मा 14 जनवरी से ही लापता चल रही थीं। ममता शर्मा के परिवार वालों के मुताबिक, वह 14 जनवरी को मोहित कुमार के साथ ही गोहाना स्थित एक गोशाला में भजन कार्यक्रम में शिरकत करने निकली थीं।

 

मोहित ने परिवार वालों को बताया था कि लाहली में कार सवार दो युवक मिले थे और ममता कुछ घंटे में वापस आने की बात कहकर उन युवकों के साथ चली गई थीं। चार दिन बाद ममता शर्मा की लाश CM मनोहर लाल खट्टर के गांव बनियानी में मिली थी। ममता शर्मा के शव का आज रोहतक के पीजीआई अस्पताल में पोस्टमार्टम होना है।

इस बीच पुलिस का कहना है कि जिस हालत में गायिका ममता का शव मिला उससे लग रहा है कि उनकी हत्या एक दिन पहले यानि 17 जनवरी को की गई थी। लेकिन ममता शर्मा तो 14 जनवरी से ही लापता थीं। ममता शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। परिवार वालों का कहना है कि 15 जनवरी की सुबह से अगले 58 घंटों तक ममता शर्मा का मोबाइल ऑन था, लेकिन पुलिस उसे ट्रेस करने में नाकामयाब रही।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।