गुरुग्राम : हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि केएमपी एक्सप्रैस-वे पर कुंडली से मानेसर तक का हिस्सा 10 जून तक बनकर तैयार हो जाएगा। केएमपी एक्सप्रैस-वे तैयार होने के बाद गुरुग्राम जिला में विकास का चक्र तेज होगा और यहां लोगों के लिए रोजगार के अपार अवसर उपलब्ध होंगे। मानेसर से पलवल तक के हिस्से को पहले ही शुरू किया जा चुका है। वे आज गुरुग्राम के सैक्टर-40 के सामुदायिक केन्द्र में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि केएमपी एक्सप्रैस-वे पर नए उद्योग स्थापित होंगे जिससे शिक्षित व अशिक्षित दोनो वर्ग के लोगों को फायदा होगा। गुरुग्राम में विकास पर बोलते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि अकेले वर्ष-2018 में जिला में इतने काम शुरू होंगे जो प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में करवाएं है।
जनता स्वयं महसूस करेंगी कि विकास को लेकर प्रदेश में अमूल चूल परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक ऐसी व्यवस्था बनाने का प्रयास किया है कि आम जन की भागीदारी से विकास कार्य करवाए जाएं और यहां रहने वाले लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले। राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम जिला में जिन रोड़ पर अच्छी कनेक्टिविटी नही थी , प्रदेश सरकार ने वहां सड़कों पर अच्छी कनेक्टिविटी दी। सुभाष चौंक से बनने वाले एलिवेटिड हाईवे का काम भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को लेकर गंभीर है ताकि लोग विकास को लेकर हो रहे सकारात्मक परिवर्तन को स्वयं महसूस करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की स्थापना की है ताकि यहां रहने वाले लोगों को जमीन की सीएलयू के लिए चंडीगढ़ चक्कर ना लगाने पड़े और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
इस अवसर पर सैक्टर-40 के स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण मंत्री के समक्ष अपनी 15 मांगे रखी जिनमें से लगभग सभी मांगो का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। उपस्थित लोग अपनी समस्याओं का इतनी तत्परता से निवारण होने पर लोग गदगद हो उठे और उन्होंने मंत्री का धन्यवाद किया। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि भविष्य में भी इसी प्रकार उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। लोगों की समस्याएं सुनने से पूर्व लोक निर्माण मंत्री ने सामुदायिक केन्द्र में रक्तदान शिविर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त वाई एस गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी-2 भारत भूषण गोगिया, पार्षद कुलदीप यादव, नगर निगम के चीफ इंजीनियर एन डी वशिष्ठ सहित कई अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
– सतबीर, तोमर