फ्लेक्स लगाकर किसी भी मंत्री को गांव में न घुसने देने की चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फ्लेक्स लगाकर किसी भी मंत्री को गांव में न घुसने देने की चेतावनी

पिछले दिनों गांव के एक किसान प्रकाश द्वारा फसल बर्बाद होने पर की गई आत्महत्या ने ग्रामीणों को

झज्जर : झज्जर जिले के खुड्डन गांव में प्रदेश सरकार के किसी भी मंत्री यहां तक कि सीएम के भी आने पर पाबंदी लगा दी गई है। खेतों में भरे बरसाती पानी की निकासी न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने यह फैसला खुद लिया है। ग्रामीणों ने सरकार के बहिष्कार के निर्णय को बाकायदा फ्लेक्स पर लिखवाकर गांव में जगह जगह चस्पा कर दिया है।

पिछले दिनों गांव के एक किसान प्रकाश द्वारा फसल बर्बाद होने पर की गई आत्महत्या ने ग्रामीणों को यह कदम उठाने पर मजबूर किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके खेतों में बरसात के पानी को निकलने का कोई प्रबंध नही किया गया है। आलम यह है कि वह अपनी इस समस्या को लेकर वह कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ के सामने रखने के अलावा प्रशासन के आला अधिकारियों को भी कई बार इस बारे में शिकायत दे चुके हैं।

सीएम विंडो पर भी इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई जा चुकी है, मगर नतीजा ढाक के तीन पात वाला बना हुआ है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि पिछले दिनों इसी गांव के प्रकाश नामक किसान ने पानी के कारण बर्बाद हुई धान को लेकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया था।

गांव में कोई ओर इस तरह का कदम न उठा ले, इसको लेकर ग्रामीण गंभीर हुए है उन्होंने अपने गांव में सरकार के घुसने तक परपाबंदी लगा दी है। सोमवार को जब मीडिया के लोग यहां गांव खुड्डन पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके सामने ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बाकायदा फलेक्स लगाकर कृषि मंत्री धनकड़ सहित हरियाणा सरकार के सभी मंत्रियों के गांव में प्रवेश पर पाबंदी का ऐलान कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि कृषि मंत्री धनखड़ ने उनकी समस्या के निपटान के लिए समय भी दिया था,लेकिन समय पूरा होने के बाद भी समस्या खत्म नहीं की गई।

(विनीत नरुला)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।