जींद: जन जागरण अभियान के तहत छातर गांव में आयोजित ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज झूठे वादे करके सत्ता में बैठी भाजपा ने प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। कोई भी वायदा भाजपा ने पूरा नहीं किया है। सिर्फ झूठ, फूट की राजनीति करने में भाजपा लगी है। मंगलवार को सुरबरा, सुदकैन कलां गांव में भी ग्रामीण जनसभा को संबोधित किया। चौटाला ने कहा कि किसानों से वोट लेने के बाद सबसे ज्यादा मार भी भाजपा ने किसानों को ही मारी। पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाने के बाद भी एसवाईएल का पानी प्रदेश के किसान को नहीं दिलवा पाई और फिर ट्रैक्टर को कॉमर्शियल वाहन की श्रेणी में डालकर भाजपा ने किसान को बर्बाद करने की पूरी साजिश रची।
उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ इनेलो ही है जो आज प्रदेश में किसान के अधिकार की लड़ाई लड़ रही है। बीते लंबे समय से हरियाणा के हिस्से के एसवाईएल पानी को लेकर लड़ाई लड़ रही इनेलो ने ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर ट्रैक्टर को कॉमर्शियल वाहन की श्रेणी से निकलवाने का काम किया। अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अगर अभी भी सरकार एसवाईएल पर कोई निर्णय नही लेती तो इस बार 7 मार्च को दिल्ली से निर्णायक लड़ाई का बिगुल बजाया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ता, प्रदेश के लोग भारी तादाद में अपने हक के लिए दिल्ली पहुंचने का काम करे। इस मौके पर जिला प्रधान कृष्ण राठी, रामचंद्र जांगड़ा, विश्ववीर नंबरदार, सूबे सिंह लोहान, महेंद्र लोधर, अजमेर वकील, जगदीप बुआना आदि कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
– संजय शर्मा