दीपेन्द्र अपने पिता को क्या इतना भयंकर समझता है जो उनसे कोई डरेगा : विज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपेन्द्र अपने पिता को क्या इतना भयंकर समझता है जो उनसे कोई डरेगा : विज

हरियाणा की राजनीती के गब्बर कहे जाने वाले कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रोहतक से सांसद रहे दीपेंद्र

चंडीगढ़ : हरियाणा की राजनीती के गब्बर कहे जाने वाले कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रोहतक से सांसद रहे दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया। दीपेंद्र हुडा ने बयान दिया था कि मोदी का तीन माह में तीन बार आना भाजपा की भूपेंद्र हुड्डा से घबराहट का नतीजा है। इस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोई जंगली जानवर है जो उनसे कोई डरेगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि दीपेंद्र अपने पिता को क्या भयंकर आदमी समझता है जो उनसे डर लगेगा? विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह की लगातार डीवैल्यूवेशन हो रही है क्योंकि उनके नेतृत्व में लगातार कांग्रेस नीचे आ रही है। 
इस बार भी उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है जिससे हुड्डा का सफाया होने वाला है, फिर ऐसे आदमी से क्या डरना? विज ने कहा कि थोथा चना बाजे घना, इनके पल्ले अब कुछ नहीं बचा है। मंत्री अनिल विज ने केंद्र में दूसरी पारी के 100 दिन पूरे होने को इतिहास का सबसे स्वर्णिम बताते हुए कहा कि जितने काम इन 100 दिनों में हुए है, उतने जब से उनकी सरकार गठित हुई है किसी भी सेशन में नहीं हुए हैं। 
विज ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू 370 लगाकर कश्मीर को देश से अलग करके गए थे उसे केंद्र सरकार ने इसी 100 दिन में तोड़ा। ट्रिपल तलाक का बिल जिससे मुस्लिम महिलाओं को प्रताडि़त किया जाता था उसे तोड़ा गया ,चन्द्रयान 2 को  भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आर्बिटर अभी भी चाँद के चक्कर लगा रहा है। विज ने माना की कुछ दुर्घटना हो गई थी लेकिन लैंडर को वहां पर ट्रेस कर लिया गया है। 
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर राहुल गांधी के दादा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रदांजलि देते हुए ट्वीट किया कि राहुल गांधी के दादा फिऱोज़ जहांगीर घेंडी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।