आन द स्पाट विज की कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आन द स्पाट विज की कार्रवाई

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार शाम को यहां थाना शहर का औचक निरीक्षण किया और

पानीपत : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार शाम को यहां थाना शहर का औचक निरीक्षण किया और थाना में रोजनामचा में हाजिर मुलाजिमों की हाजिरी भी ली। जिनमें महिला सब इंस्पेक्टर निर्मला गैर हाजिर पाई गई तो मंत्री विज ने उनको तुरंत सस्पेंड करने के आदेश दे दिये। हालांकि कंप्यूटर आप्ररेटर सिपाही सुरेंद्र भी हाजिरी के दौरान गैर हाजिर था पर बाद में उसने मंत्री विज को एसपी कार्यालय में काम से जाने का हवाला दिया। जिसपर अनिल विज ने उसको चेतावनी देकर भविष्य में ऐसा ना करने को कहा गया। 
ज्ञात हो कि गृह मंत्री अनिल विज शनिवार शाम को करीब 5 बजे जीटी रोड स्थित शहर थाना में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गये। वे दिल्ली साईड से अम्बाला की तरफ जा रहे थे। इस मौके पर पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा भी उनके साथ थे। थाने में पहुंचकर मंत्री विज ने थाना में सभी कमरों का निरीक्षण किया। वहीं 10 दिन से लंबित पड़ी शिकायतों के शिकायतकर्ताओं से बात की। थाना में मौजूद शिकायतकर्ताओं के अलावा टेलीफोन पर भी पुलिस की कार्य प्रणाली की जांच की। 
मंत्री ने थाना परिसर में एसपी सुमित कुमार की मौजूदगी में थाना के मुंंशी को बुलाकर थाना में रजिस्टर के अनुसार हाजिरी बुलवाई। जिसमें सब इंस्पेक्टर निर्मला गैर हाजिर मिली। जिसे मंत्री ने तुरंत सस्पेंड कर दिया। हालांकि निर्मला इस दौरान थाना में पहुंच गई तथा मंत्री विज को काफी सफाई दी पर मंत्री ने उनकी  नहीं सुनी। मंत्री अनिल विज ने पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को कहा कि वे सही ढंग से काम करें और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में आने वालों फरियादी की फरीयाद सुनी जाए और उसमें तुरंत कार्रवाही की जाए। 
उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए हरियाणा के सभी थानों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा। इसके उपरांत मंत्री अनिल विज एल्डिको में पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के आवास पर पहुंचे और वहां पर विधायक महीपाल ढांडा के पिताजी ताराचंद ढांडा व बड़े भाई हरपाल ढांडा और मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।