हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सास को बेहरमी से पीटती बहू का VIDEO वायरल, खट्टर ने किया ये ट्वीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सास को बेहरमी से पीटती बहू का VIDEO वायरल, खट्टर ने किया ये ट्वीट

सीएम खट्टर ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह दुखद और निंदनीय है।

हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बहु अपनी चारपाई पर लेटी सास को पीटती दिखाई दें रही है। पिटाई का यह वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। 
दरअसल, पिटाई का यह वीडियो महेन्द्रगढ़ के निवाज नगर गांव का है। इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित की पोती ने की है। इस घटना पर पुलिस का कहना है कि, “हम उसके मेडिकल जांच करा रहे हैं, उसके बाद हम उसे वहां पर लेकर जाएंगे जहां पर वे जाना चाहती हैं।”
1559975958 hr police
वही, घटना का वीडियो एक शख्स ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को टैग कर भेजा था। जिसके बाद सीएम खट्टर ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह दुखद और निंदनीय है। एक सभ्य समाज में इस तरह का व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। 


आपको बता दें कि ऋषि नाम के एक शख्स ने मनोहर लाल खट्टर को वीडियो टैग करते हुए लिखा था कि यह घटना महेन्द्रगढ़ जिले के नारनौल सब-डिविजन के निवाज नगर की है। बहु द्वारा पीटे जाने वाली यह बूढ़ी महिला आईएनए की एक गौरवशाली पूर्व सदस्य है और उसे नियमित रूप से 30000 / – रुपये पेंशन मिलती है। कृप्या इनकी मदद करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।