अमृतसर हादसा : बहादुरगढ़ के जगतपुर में पसरा मातम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृतसर हादसा : बहादुरगढ़ के जगतपुर में पसरा मातम

दुर्घटना पंजाब में अमृतसर से लगभग 40 किलोमीटर दूर हुई। इस दुर्घटना में 7 लोगों के मरने की

बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ के गांव जगतपुर में सोमवार को जबरदस्त मातत व सन्नाटा छाया रहा। पूरा गांव यह सोच कर परेशान था कि गांव में इतनी संख्या मेंं मीडियाकर्मी क्यों और किस काम से आए, क्योंकि गांव वालो को उस समय तक किसी ऐसे हादशे की कोई सूचना नहीं थी जिस हादशे में उनके गांव का नाम सोशल मीडिया और टीवी चैनलो पर आ रहा था। गांव का एक परिवार हिमाचल में देवियों के दर्शन के लिए गया और उस परिवार के साथ दिल्ली का भी एक परिवार था। दोनो परिवारों में गहरी मित्रता के चलते दोनो परिवार इकठ्ठे घूमने के लिए गए थे जिनकी गाडी अमृतसर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सात लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो हुई है। दुर्घटना पंजाब में अमृतसर से लगभग 40 किलोमीटर दूर हुई। इस दुर्घटना में 7 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है।

गांव जगतपुर के सुनील पुत्र जयकरण अपनी पत्नी पूनम , बेटे विराज , बेटी धारणी के साथ हिमाचल में देवियों के दर्शन के बाद अमृतसर से वापस आ रहा था। वे बहादुरगढ़ से 14 जून को निकले थे। सुनील अपने दोस्त दिल्ली में डाक्टर अरविंद उसकी पत्नी श्वेता, पुत्र गोलू और पुत्री मनी को भी साथ ले गया था। दोनों परिवार हंसते खेलते यात्रा को निकले थे। पर सोमवार सुबह अमृतसर से 40 किलोमीटर दूर एक खड़े ट्रक में इनकी स्कार्पियो टकरा गई। भीषण दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अमृतसर के नेशनल हाईवे नंबर.1 पर सोमवार को गांव फत्तूवाल के निकट एक गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने की घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी में सवार 7 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं एक बच्ची घायल है जिसका इलाज अमृतसर में चल रहा है।

मृतक दिल्ली और हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले है। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अमृतसर सविल अस्पताल भिजवा दिया है और कार्रवाई कर रही है। गांव के सरपंच सत्यव्रत व सुनील के भाई अनिल व अन्य गंव के लोग अमृतसर पहुंच चुके थे। वहां से मंगलवार को सभी के शव बहादुरगढ़ लाए जाएंगे। गांव के लोगों को हादशे का पूरा पता है मगर कोई भी परिवार के लोगों का कोई भी नाम नहीं बता रहा था। बाद में घटना स्थल पर पहुंचे सरपंच ने नाम का खुलासा किया।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

– प्रेम शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।