कैथल में बोले शाह-रक्षामंत्री ने राफेल की शस्त्र पूजा की तो कांग्रेस नाखुश क्यों हो गई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैथल में बोले शाह-रक्षामंत्री ने राफेल की शस्त्र पूजा की तो कांग्रेस नाखुश क्यों हो गई

अमित शाह ने कहा की पांच अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को उखाड़ कर फेंक दिया।

केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज हरियाणा के कैथल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे है। यहां उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, अभी-अभी चुनाव शुरू हुआ है और हमारे विरोधियों को मालूम ही नहीं पड़ रहा कि चुनाव की शुरुआत पूरब से करें, पश्चिम से करें, उत्तर से करें या दक्षिण से करें उनके पास कोई दिशा नहीं है। 
उन्होंने कहा, कल विजयादशमी थी, जो बुराई पर अच्छाई की प्रतीक है और यह शस्त्र पूजन करके मनाई जाती है। मैं देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री जी को बधाई देता हूं कि कल के ही दिन उन्होंने राफेल को हमारी वायुसेना में शामिल करके, देश कि सुरक्षा को सुदृढ़ करने का काम किया है। 
1570612221 kethal
फ्रांस में रक्षा मंत्री द्वारा राफेल की पूजा करने को लेकर कांग्रेस के बयान पर अमित शाह ने कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में कल राफेल का शस्त्र पूजन ’किया। लेकिन कांग्रेस को यह क्यों पसंद नहीं आया। क्या विजयदशमी पर ‘शशत्रु पूजन’ नहीं किया जाता है? उन्हें इस बात पर विचार करना चाहिए कि किस चीज की आलोचना की जानी चाहिए और किस की नहीं। 
अमित शाह ने आगे कहा की पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को उखाड़ कर फेंक दिया। 70 साल से देश के हर नागरिक के मन में एक कसक थी कि जम्मू-कश्मीर देश के साथ पूरा जुड़ा हुआ नहीं था। तीन-तीन पीढ़ियों तक शासन करने वालों में भी 370 हटाने की हिम्मत नहीं थी। 
उन्होंने कहा, जब भी हरियाणा में सरकार बनती थी वो विशेष जातियों के लिए बनती थी। एक सरकार आती थी तो वो एक जाति का काम करती थी, दूसरी आती थी दूसरी जाति का काम करती थी। मनोहर लाल खट्टर सरकार ऐसी बनी जिसकी कोई जाति नहीं है, ये सरकार हर हरियाणा वासियों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो दुनिया भर में सम्मान प्राप्त होता है, वो सम्मान प्रधानमंत्री मोदी का नहीं, बीजेपी का नहीं है। वो सम्मान भारत की सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान है। 
प्रधानमंत्री मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके पूरी दुनिया को बताया है कि भारत की सीमाओं के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता और भारत के सैनिकों की जान की कीमत हम जानते हैं। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के 21 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।