सिरसा : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हरियाणा आगमन को लेकर जहां भाजपा पूरे हरियाणा भर से लाखो मोटरसाईकिल सवारों को तैयार करने में जुटी हुई है वही मुख्य विपक्षी दल इनेलो के साथ-साथ कई अन्य कर्मचारी संगठन और जाट आरक्षण समिति उनका विरोध जताने का ऐलान कर चुकी है। नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को हरियाणा में ना आने की सलाह देते हुए कहा है कि भाजपा अध्यक्ष हरियाणा के भाईचारे को कायम रहने दे क्योकि जिस तरह के हालात हरियाणा में अमित शाह के आने को लेकर बन रहे है उससे ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से भाजपा हरियाणा को जलाने की तैयारी कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला पहले ही ऐलान चुके है कि इनेलो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का जमीन और आसमान दोनो में विरोध करेगी और अगर अमित शाह सड़क के रास्ते आते है तो जगह-जगह इनेलो कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखाने का काम करेगें और यदि हवाई मार्ग से आते है तो उनका काले गुब्बारे आसमान में दिखाकर स्वागत किया जाएगा। सिरसा स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने ये अंदेशा जताया कि पिछले दो-तीन दिनों से जैसी खबरें आ रही है, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा एक बार फिर से हरियाणा में हालात खराब करने की तैयारी कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा हरियाणा को तीन साल में तीन बार जलाने का काम कर चुकी है और चौथे साल में एक बार फिर से हरियाणा को जलाना चाहती है।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।
(दीपक शर्मा)