हरियाणा : अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, सुसाइड नोट बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा : अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, सुसाइड नोट बरामद

डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने कहा कि हम जब यहां पहुंचे तो एक ही परिवार के 6 सदस्यों को

हरियाणा के अंबाला शहर के बलाना गांव में एक ही परिवार के 6 लोग मृत पाए गए हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस के मुताबिक यह परिवार रात को खाना खा कर सोया था, लेकिन जब परिवार को कोई सदस्य नहीं उठा तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया जा रहा है कि आज सबसे छोटी बेटी का जन्म दिन था। वहीं घटनास्थल पहुंचे अंबाला के डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने कहा कि हम जब यहां पहुंचे तो एक ही परिवार के 6 सदस्यों को मृत हालत में पाया। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है और घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जांच जारी है।
1661493909 ambala dsp
बता दें कि ऐसी ही एक घटना मध्यप्रदेश के इंदौर में हाल ही में सामने आई थी। यहां लोन देने वाले ऐप के जाल में फंस कर एक पूरे परिवार की मौत हो गई थी। ऑनलाइन ऐप के जरिए लोन से परेशान अमित यादव ने अपने परिवार की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।