शराब पार्टी मामले में गिरी गाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शराब पार्टी मामले में गिरी गाज

NULL

घरौंडा: इंडो-इजराइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने सेंटर को मयखाने में तब्दील कर दिया है। केंद्र के कर्मचारियों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर एक्सपर्ट रूम में शराब पार्टी करने का मामला सामने आया है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद केंद्र में कार्यरत तीन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। पुलिसकर्मियों की कारगुजारी के बाद केंद्र ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया है। अपनी उपलब्धियों को लेकर देश-विदेश में विख्यात सब्जी उत्कृष्टता केंद्र अपने कर्मचारियों की कारगुजारियों के चलते सुर्खियों में है।

बागवानी विभाग के अधिकारी दीपक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार संस्थान में बने एक्सपर्ट रूम में कुछ लोगों ने शराब पार्टी की थी। उन्होंने बताया कि केंद्र के बाहर बने पुलिस बूथ पर तैनात दो पुलिसकर्मी शुक्रवार देर शाम संस्थान में दाखिल हुए। पुलिसकर्मियों ने केंद्र पर नियुक्त दो सिक्योरिटी गार्ड व एक स्वीपर के साथ एक्सपर्ट रूम में शराब पी। दीपक कुमार ने बताया कि जब उन्हें इस मामले की भनक लगी तो उन्होंने संस्थान के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की।

छानबीन में पाया गया कि केंद्र पर हुई इस गैरकानूनी गतिविधि में पुलिसकर्मियों के साथ सेंटर के तीन कर्मचारी भी शामिल है। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है और पुलिस बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों की केंद्र में एंट्री बंद कर दी गई है। हालांकि सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के अधिकारियों की ओर से शराब पार्टी में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत नही की गई है।

– सुरेन्द्र पांचाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।