अजय बाहर, ओपी अंदर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजय बाहर, ओपी अंदर

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला की तिहाड़ जेल से रिहाई की अटकलों के

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला की तिहाड़ जेल से रिहाई की अटकलों के बीच अजय चौटाला की 21 दिन की छुट्टी मंजूर हो गई है। इस छुट्टी में किसी तरह की शर्त नहीं है। मतलब साफ है कि अब अजय चौटाला न केवल चुनाव प्रचार करेंगे बल्कि कई अवसरों पर उनका अपने छोटे भाई अभय चौटाला से भी आमना-सामना होगा।

पिछले कई दिनों से इनेलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई अथवा छुट्टी का मामला अधर में लटका हुआ है। अभय चौटाला इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात कर चुके हैं लेकिन धरातल पर इसके परिणाम सामने नहीं आए हैं। इस बीच जननायक जनता पार्टी व आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन का ऐलान हो चुका है।

बदलते हुए हालातों में इनसो के संस्थापक एवं पूर्व सांसद अजय चौटाला को तिहाड़ से बिना किसी शर्त पर 21 दिन की छुट्टी मिल गई है। सोमवार को जेल से बाहर आते ही वे दिल्ली के 18 जनपथ स्थित आवास पर पहुंचे।

आज होगा आप के साथ सीटों का बंटवारा
अजय चौटाला ने जेल से बाहर आते ही मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी कोर ग्रुप की बैठक बुला ली है। इस बैठक में जेजेपी और आप के बीच हुए चुनावी समझौते के तहत सीटों का बंटवारा किया जाएगा। जेजेपी 7 और आप 3 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसी बैठक में अजय ​​​िसंह जेजेपी उम्मीदवारों के नामों को भी अंतिम रूप दे सकते हैं।

अधर में लटका सीनियर चौटाला की रिहाई का मामला
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली सरकार के विरोध पर इनेलो सुप्रीमो एवं भूतपूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की तीन महीने की पैरोल पर रोड़ा अटका हुआ है। चौटाला अपनी बीमार धर्मपत्नी स्नेहलता की देखभाल के लिए बाहर आना चाहते थे। रोचक बात यह है कि दिल्ली सरकार ने चौटाला की याचिका का विरोध उसी दिन किया, जिस दिन जेजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच हरियाणा में गठबंधन का ऐलान हुआ।

माना जा रहा है कि अजय के बाहर आने के बाद अब दोनों भाई अजय और अभय फिर से आमने-सामने होंगे। आप के साथ जेजेपी द्वारा गठबंधन किए जाने पर अभय चौटाला अपने ही बड़े भाई अजय​​​ सिंह पर ये आरोप भी लगा चुके हैं कि जेजेपी ने ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन किया है, जिसने चौ. ओपी चौटाला की रिहाई व पैरोल में रोड़ा अटकाया हुआ है।

– राजेश जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।