ऑनलाइन सुविधाओं के लिए इग्नू और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना मंत्रालय के बीच हुआ समझौता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑनलाइन सुविधाओं के लिए इग्नू और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना मंत्रालय के बीच हुआ समझौता

NULL

करनाल: इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. धरम पाल ने बताया कि इग्नू के विद्यार्थियों को बेहतर ऑनलाइन सुविधाएं देने के लिए इग्नू और इलेक्ट्रॉनिक एवं सुचना मंत्रालय, भारत सरकार के मध्य एक समझौता हुआ है। इसका मुख्या उद्देश्य है की गांव देहात में रह रहे इग्नू के विद्यार्थियों को ऑनलाइन सुविधाएं प्राप्त हो सके। यह सुविधा विद्यार्थी इलेक्ट्रॉनिक एवं सुचना मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) पर ले सकेंगे।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थी को केवल नाममात्र फीस का भुगतान करना होगा नए दाखिला के लिए मात्र 60 रुपए का भूगतान करना होगा जिसमे विद्यार्थी को ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा, अपने डाक्यूमेंट्स स्कैन करवाने की सुविधा, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करवाने की सुविधा और अपना आई कार्ड प्रिंट करवाने की सुविधा सीएससी द्वारा प्रदान की जाएगी। इसी तरह विद्यार्थी को री-रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए मात्र 30 रुपए और एग्जाम फार्म बाहरणे के लिए मात्र 30 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा इतना ही नहीं जिन विद्यार्थियों के पास अपना क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग नहीं होगी वह अपनी फीस का नकद भुगतान सीएससी पर कार्यरत अधिकृत कर्मचारी को कर सकेंगे और वह भुगतान सीएससी वॉलेट के द्वारा इग्नू के एडमिशन अकॉउंट में जमा हो जायगा, क्योंकि इग्नू के अधिकतर भुगतान ऑनलाइन हो गए है, इसलिए यह समझौता विद्यार्थियों के लिए बहुत कारगर साबित होगा। डा धरम पाल ने बताया कि इग्नू कि इस पहल से गांव देहात में रह रहे हजारो लाखो विद्यार्थियों को बहुत सहायता मिलेगी और जल्द ही यह सुविधा प्रदेश के सभी विद्यार्थियों शुरू होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।