मुझे सपना से नहीं उसकी कला से दिक्कत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुझे सपना से नहीं उसकी कला से दिक्कत

इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने एक बार डांसर सपना चौधरी पर

अंबाला : इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने एक बार डांसर सपना चौधरी पर विवादित बयान दिया है। एक वायरल वीडियो में दिग्विजय चौटाला सपना चौधरी पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है ‘सपना चौधरी का वह सम्मान करते हैं। उन्हें सपना चौधरी से नहीं उनकी आर्ट से दिक्कत है। उनकी नजर में उनकी कला बल्गर (अश्लील) है। 
राजनीति में अगर वो आइडल बनती हैं तो राजनीति का बेड़ागर्क होगा।’ दिग्विजय ने कहा कि यही बात वह महिला आयोग जाकर भी कहेंगे। बता दें, दिग्विजय चौटाला ने कुछ दिन पूर्व भी सपना चौधरी पर बयान दिया था। सपना हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं हैं। 
सपना के बारे में टिप्पणी के लिए महिला आयोग ने दिग्विजय को नोटिस जारी किया था। दिग्विजय ने कथित तौर पर कहा था कि सपना अब ठुमके लगाकर भाजपा को वोट दिलाएगी। इसके बाद महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए दिग्विजय  को महिला अपमान का नोटिस किया।
सपना ने दिया था यह जवाब
पहले दिए बयान पर सपना चौधरी ने दिग्विजय चौटाला पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा, यह मेरा प्रोफेशन है और रोजी-रोटी के लिए मेहनत करना कोई गलत बात नहीं। जो पार्टी खुद डूब रही है, वह दूसरे के बारे में क्या बात करेगी? जहां तक मेरे प्रोफेशन की बात है तो मैं अपने प्रोफेशन को कभी गलत नहीं मानती। गलत तो ऐसे लोगों की सोच है।
महिला आयोग को अगर दिग्विजय जवाब नहीं देगे तो एकतरफा कार्रवाई
हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने कहा था कि दिग्विजय को नोटिस जारी कर पूरे मामले में तीन दिन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। प्रीति भारद्वाज ने कहा इस तरह का बयान देकर दिग्विजय चौटाला ने महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। आयोग ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि यदि दिग्विजय चौटाला ने जवाब नहीं दिया तो पूरे मामले में एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। 
प्रीति भारद्वाज ने कहा कि कोई भी राजनेता या आम व्यक्ति अगर किसी भी महिला व उसके काम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जानकारों का कहना है कि डांसर सपना चौधरी को लेकर पहले भी कई पार्टियों के नेताओं के अमर्यादित बयान आते रहे हैं, लेकिन यह पहला मौका है कि महिला आयोग ने यह कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।