इनैलो की सरकार बनने पर मेवात क्षेत्र के लोगों की कई पीढ़ियों का जुगाड़ कर दूंगा : चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इनैलो की सरकार बनने पर मेवात क्षेत्र के लोगों की कई पीढ़ियों का जुगाड़ कर दूंगा : चौटाला

NULL

पिनगवां : रविवार को इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला यासीन मेव डिग्री कॉलेज, नूँह पंहुचे। वहाँ पंहुचकर चौटाला ने कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जाना। इस अवसर कॉलेज परिसर में सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। दोपहर से ही इनेलो कार्यकर्ता चौटाला का दीदार करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आप को बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ0 ओमप्रकाश चौटाला 21 दिन के पैरोल पर हैं। वे हर जिले में कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हाल-चाल जान रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर हर व्यक्ति को इनेलो की नीतियों से अवगत कराएँ तथा आने वाली 7 मार्च को रामलीला मैदान, दिल्ली में किसान- अधिकार रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्याँ में चलने का निमंत्रण दें।

आगामी 7 मार्च को इनेलो खेलरत्न चौ0 अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश के लोगों के हकों को दिलाने के लिए दिल्ली में किसान-अधिकार रैली कर रही है जो ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि एस वाई एल व दादूपुर नलवी के साथ मेवात फीडर कैनाल का मुद्दा इनेलो ने इस लड़ाई में प्रमुख रूप से रखा है। उन्होंने कहा कि एस वाई एल व मेवात फीडर कैनाल के निर्माण से सबसे ज्यादा फायदा दक्षिण हरियाणा को होगा तथा खासतौर पर गुडग़ाँव जिले के सोहना, पलवल जिले के हथीन क्षेत्र व जिला नूँह को होगा। इनके निर्माण से साफ नहरी पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्व: चौ. देवीलाल के समय से ही चौटाला परिवार का मेवात क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है, इसलिए मेवातवासियों का कर्तव्य बनता है कि हमेशा की तरह आगामी 7 मार्च को दिल्ली में इनेलो द्वारा आयोजित किसान-अधिकार रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँ।

चौटाला ने कहा कि दिल्ली में होने वाली किसान-रैली अपनी पिछली सारी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ेगी। इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि इनेलो एस वाई एल, मेवात फीडर कैनाल व दादूपुर नलवी के निर्माण के लिए दिल्ली में ऐतिहासिक रैली कर सरकार को इनके निर्माण कराने पर मजबूर करने का काम करेगी। जब तक एस वाई एल, मेवात फीडर कैनाल व दादूपुर नलवी का निर्माण नहीं हो जाता तब तक इनेलो संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि 7 मार्च को एस वाई एल, मेवात फीडर कैनाल व दादूपुर नलवी के निर्माण की लड़ाई आर-पार लड़ी जाएगी। इसलिए इस लड़ाई में प्रदेश के हर व्यक्ति का कर्त्तव्य बनता है कि इनेलो का साथ दें और हरियाणा को पानी के लिए उसका हक़ दिलाने में इनेलो का हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि आने वाला समय इनेलो का है और प्रदेश में इनेलो के सत्तासीन होते ही गांव, देहात, कस्बों और शहरों में विकास के कार्यों को तेजी से चलाकर हरियाणा को सही मायने में देश का नंबर वन प्रदेश बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी परिवारों से शिक्षित युवाओं को रोजगार, किसानों के कर्ज माफ, घरेलू बिजली के बिलों को आधा माफ करने व गरीब की बेटी की शादी में 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की जाएंगी। इस अवसर पर नूँह से इनेलो विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन, विधायक नसीम अहमद, पूर्व मंत्री चौ. मौ. इलयास, जिलाध्यक्ष मास्टर बदरुद्दीन, चौ ताहिर हुसैन एडवोकेट, चौ तलहा एडवोकेट, योगेश शर्मा हिलालपुर, सुबराती खान, हाजी सोहराब सरपंच, हाजी नूर मौ, गणेश दास अरोड़ा, हरीश मलिक, हितेश देशवाल, साकिर इनसो, अकबर अली, हाजी अब्दुल्ला सरपंच, शेरू रेवासन, रमजान सरपँच रोजकामेव, इसराईल नंबरदार रेहना, जगन पार्षद,सरोज महिला अध्यक्ष, मद्दीन सेक्रेटरी, हाजी इसराईल, हाजी सोहराब सरपंच, अमरसिँह सरपंच, अल्ली प्रधान, असगर हुसैन, जाहुल ठेकेदार, तफज्जुल आकेड़ा, जाहिद ठेकेदार, मुंशी मेवली, साबिर नंबरदार, पहलू प्रधान कँवरसीका, रमजान सरपँच रोजकामेव, इसराईल नंबरदार, लियाकत सूड़ाका, जाकिर भडंगाका, जमील टाँईं, मुबीन बड़का, लियाकत, निसार पहलवान, नसरू सरपंच आदि इनेलो नेता व सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– आस मोहम्मद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।