विस चुनाव के बाद 3 से अभय उतरेंगे फील्ड में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विस चुनाव के बाद 3 से अभय उतरेंगे फील्ड में

सदन में मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा खोने और करारी हार के कारणों को ढूंढने के लिए इनेलो

चंडीगढ़ : सदन में मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा खोने और करारी हार के कारणों को ढूंढने के लिए इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला अब फील्ड में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। जिला सम्मेलनों के जरिये अभय चौटाला न केवल कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे बल्कि कार के कारणों पर भी कार्यकर्ताओं के बीच में मंथन करेंगे। इनेलो 3 जनवरी से प्रदेश भर में जिला सम्मेलनों की शुरूआत करेगी। 
ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला 3 जनवरी को फतेहाबाद-सिरसा, 4 को हिसार-भिवानी, 5 को मेवात-गुरुग्राम, 6 को पलवल-फरीदाबाद, 9 को रेवाड़ी-महेंद्रगढ़, 10 को दादरी-रोहतक-झज्जर, 11 को सोनीपत-पानीपत, 12 को करनाल-यमुनानगर, 13 को पंचकूला, 16 को अम्बाला-कुरुक्षेत्र और 17 जनवरी को कैथल और जींद जिले में जिला सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। 
सम्मेलनों में इनेलो को मजबूत करने के साथ प्रदेश में गठबंधन सरकार की नाकाम कारगुजारियों बारे जनता को अवगत कराने की रणनीति बनाई जाएगी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की जनविरोधी नीतियां जन-जन तक पहुंचाई जाएंगी। 
गठबंधन के सहयोगियों ने अपने संकल्प पत्रों में बड़े लुभावने वायदे किए हैं और बेरोजगार युवाओं के लिए प्रति माह 11 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता और इसी प्रकार घरेलू महिलाओं के लिए भी सम्मान भत्ता आदि के वादे किए हैं। इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में जब से गठबंधन की सरकार आई है हररोज दो या तीन बलात्कार, डकैती और फिरौती आदि घटनाएं प्रतिदिन बढ़ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।