आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : धनखड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : धनखड़

ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भैय्यापुर लाढौत गुरूकुल में छोटे बच्चों के साथ यौन शोषण के मामले में

रोहतक : कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भैय्यापुर लाढौत गुरूकुल में छोटे बच्चों के साथ यौन शोषण के मामले में मानवीय गलती का दोष संस्था को देना ठीक नहीं है। पीडितों ने पुलिस में शिकायत दी है मामले की निष्पक्ष जांच होगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। अब तक लगभग नौ करोड़ रूपये की राशि विभिन्न प्रकार की दुग्ध प्रतियोगिताओं में मालिकों को वितरित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 18 किलो से ऊपर दूध देने वाली भैंस को तीस हजार रूपये का ईनाम दिया जा रहा है।

साथ ही जो व्यक्ति 50-50 गायों एवं भैंसों की डेयरी स्थापित करेगा, उसे ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा। इसके अलावा बछडियों की संख्या बढ़ाने के लिए हिसार में 15 करोड़ रूपये की लागत से लैब बनाई जा रही है। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ रोहतक पहुंचे और कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों को शिकायतों का निदान किया। इससे पहले उन्होंने स्व. पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी के याद में स्मृति वृक्ष लगाने योजना का भी शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री की स्मृति में प्रदेश के अटल हरियाली अभियान चलाया गया है। इसके तहत प्रत्येक गांव में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाएगा और पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जाएगा। यह योजना ग्रामीणों में वृक्षारोपण के प्रति रूझान बढ़ाएगी। अटल जी को सभी वर्गों के लोग प्ररेणादायी मानते हैं। उन्होंने अजातशत्रु के रूप में कार्य किया। इसलिए यह अभियान प्रदेशभर में बड़े जोश-खरोश के साथ चलाया जा रहा है।

समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने से हरियाणा के किसानों के खाते में जाएंगे 1500 करोड़ रुपये : धनखड़

धनखड़ ने इस मौके पर सरपंचों व उनके प्रतिनिधियों को वृक्षारोपण भावांजलि के तहत पौधे भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि जिला कष्ट निवारण समिति का उद्देश्य पक्षकारों की समस्याओं का समाधान करना है और अधिकारियों को उसी भावनाओं को ध्यान में रखकर अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। बैठक में कुल 14 परिवाद रखे गए, जिनमें से नौ परिवादों का मौके पर ही निपटारा किया गया। कृषि मंत्री ने व्यक्तिगत स्तर पर भी लोगों की समस्याएं सुनी और उनका अधिकारियों को समाधान करने के आदेश दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक जयनारायण खूंडिया, जिलाध्यक्ष अजय बंसल, महिला आयोग की चेयरमैन प्रतिभा सुमन, जिला परिषद के चेयरमैन बलराज कुंडू, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन राजबीर आर्य, धर्मबीर शर्मा, उपायुक्त डा. यश गर्ग, पुलिस अधीक्षक जश्रदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार, नगराधीश महेंद्रपाल, एसडीएम राकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

–  (मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।