सीएम पर लगाए अनदेखी के आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम पर लगाए अनदेखी के आरोप

सिविल लाइन स्थित आयोजित की गई प्रैसवार्ता के दौरान पटौदी की विधायिका विमला चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री

गुरुग्राम : सिविल लाइन स्थित एक निजी होटल में सोमवार सायं आयोजित की गई प्रैसवार्ता के दौरान प्रदेश के एक मंत्री, 3 विधायकों, नगर निगम की मेयर, पूर्व मेयर की मौजूदगी में पटौदी की विधायिका विमला चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर अनदेखी का आरोप लगाया है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गत 22 दिसम्बर को पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव लोकरा में आयोजित की गई जनसभा के दौरान न केवल उन्हें अनदेखा किया गया, बल्कि जनसभा के लिए आमंत्रित तक भी नहीं किया गया, जबकि इस पटौदी विधानसभा क्षेत्र से विधायिका भी हैं और उस दिन क्षेत्र में भी मौजूद थी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सांसद सहित अन्य लोगों को भी मुख्यमंत्री द्वारा अनदेखा किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है। विकास कार्यों के शिलान्यास पर सांसद से लेकर विधायक, नगर निगम की मेयर आदि के नाम पट्टिकाएं नहीं लगाई जाती। मुझे अनदेखा किए जाने पर काफी दुख महसूस हुआ है। मेरी अनदेखी किए जाने के बाद करीब 2 दर्जन विधायकों के फोन आए हैं। विमला चौधरी ने आरोप लगाए कि उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल के पास फोन भी किया, लेकिन मेरे फोन को उन्होंने रिसीव नहीं किया।

उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को न केवल हाईकमान के समक्ष रखेंगी, बल्कि क्षेत्र के सांसद राव इंद्रजीत से भी बातचीत करेंगी। प्रैसवार्ता के दौरान नगर निगम की मेयर मधु आजाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री के प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल होती हैं, लेकिन उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी जाती। उन्होंने निगमाधिकारियों पर भी आरोप लगाए कि अधिकारी न केवल उन्हें, बल्कि पार्षदों की बातों को अनदेखा करते हैं।

यदि वे किसी बात के लिए अधिकारियों से कोई शिकायत करती हैं तो उन्हें हर समय झूठा आश्वासन देकर टरका दिया जाता है, जबकि नियमानुसार अधिकारियों को मेयर की बात को सुनकर उस पर अमल करना चाहिए। चक्करपुर के पूर्व सरपंच व भाजपा के जिला महामंत्री रहे अनिल यादव ने कहा कि आज पटौदी की विधायिका विमला चौधरी को अनदेखा किया गया है और आने वाले समय में किसी अन्य प्रतिनिधि को अनदेखा किया जाएगा।

प्रैसवार्ता के दौरान मंत्री बनवारीलाल,कौसली के विधायक व पूर्व मत्री विक्रम सिंह ठेकेदार, नारनौल के विधायक ओमप्रकाश, नगर पालिका हेलीमंडी के चेयरमैन सुरेश यादव, पटौदी चेयरमैन चंद्रभान, ब्लॉक समिति के राकेश यादव, नगर निगम पार्षद अश्विनी शर्मा, रविंद्र यादव, नीरज यादव, राजेश यादव, जिला पार्षद विरेंद्र यादव, धर्मेंद्र, विजय शैंटी, कन्हई के सरपंच सतीश यादव, भाजपा प्रदेश सचिव मनीष मित्तल आदि मौजूद रहे।

– सतबीर, अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।